रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने कॉर्बेट पार्क के निदेशक का घेराव किया. इलाके में घूम रहे बाघ को पकड़ने और ग्रामीणों को सुरक्षा देने की मांग को लेकर ग्राम कानियां, नई बस्ती सहित कई गांवों के लोगों ने कॉर्बेट पार्क के डायरेक्टर राहुल कुमार का घेराव किया.
ग्रामीणों का आरोप है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व बिजरानी रेंज के कानियां के कंपार्टमेंट 11 में बीते 11 फरवरी को घास लेने गई महिला को बाघ ने मार दिया था. घटना के बाद कॉर्बेट प्रशासन ने बाघ को पकड़ने की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंं: लॉकडाउन में दो वक्त की रोटी थी मुश्किल, अब रिक्शे की मरम्मत को हैं लाचार
लेकिन एक सप्ताह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी कॉर्बेट प्रशासन द्वारा बाघ को पकड़ा नहीं गया है. ग्रामीणों की मांग है कि बाघ को तुरंत मारा जाए या उसको पकड़ा जाए. नहीं तो क्षेत्र की जनता सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी.
कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए पिजड़े लगाए गए हैं और साथ ही कैमरे भी लगाए गए हैं. कॉर्बेट प्रशासन की कोशिशों के चलते जल्द ही बाघ को पकड़ लिया जाएगा.