ETV Bharat / state

रामनगर में सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों ने डॉक्टर्स पर लगाये गंभीर आरोप - रामनगर न्यूज

रामनगर में सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों ने कहा डॉक्टरों ने युवक को स्वस्थ बताकर डिस्चार्ज कर दिया, रात में ही युवक के पेट मे दर्द उठने से उसकी मौत हुई है.

Etv Bharat
रामनगर में सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2023, 8:10 AM IST

रामनगर: रविवार देर रात बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए. मामले में मृतक युवक के परिजनों ने रामनगर के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें रामनगर के ग्राम भलौन पाटकोट निवासी 21 वर्षीय सोहन पाठक अपने दो अन्य साथियों के साथ रविवार की रात ग्राम सांवल्दे स्थित अपने कमरे से खाना खाने के लिए जा रहा था. सोहन इसी क्षेत्र में किसी रिसॉर्ट में नौकरी करता था. रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. परिजनों का आरोप है कि सोहन का उपचार होने के बाद चिकित्सकों ने उसके स्वस्थ होने की बात कहकर उसे डिस्चार्ज कर दिया.

पढे़ं- नेशनल गेम्स की तैयारियों पर पूर्व खिलाड़ियों ने खड़े किये सवाल, विभाग ने दिया क्लेरिफिकेशन, खेल विलेज पर आया बड़ा अपडेट

घर जाने के बाद सोहन की हालत अचानक खराब हो गई. उसे परिजन दोबारा से उपचार के लिए अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने सोहन के उपचार में लापरवाही की गई. जिस कारण उसकी मौत हुई है. उन्होंने इस मामले में दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामले में एसडीएम राहुल शाह ने बताया यदि इस मामले में चिकित्सकों की लापरवाही की गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी.

रामनगर: रविवार देर रात बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए. मामले में मृतक युवक के परिजनों ने रामनगर के सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें रामनगर के ग्राम भलौन पाटकोट निवासी 21 वर्षीय सोहन पाठक अपने दो अन्य साथियों के साथ रविवार की रात ग्राम सांवल्दे स्थित अपने कमरे से खाना खाने के लिए जा रहा था. सोहन इसी क्षेत्र में किसी रिसॉर्ट में नौकरी करता था. रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिससे बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया. परिजनों का आरोप है कि सोहन का उपचार होने के बाद चिकित्सकों ने उसके स्वस्थ होने की बात कहकर उसे डिस्चार्ज कर दिया.

पढे़ं- नेशनल गेम्स की तैयारियों पर पूर्व खिलाड़ियों ने खड़े किये सवाल, विभाग ने दिया क्लेरिफिकेशन, खेल विलेज पर आया बड़ा अपडेट

घर जाने के बाद सोहन की हालत अचानक खराब हो गई. उसे परिजन दोबारा से उपचार के लिए अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने सोहन के उपचार में लापरवाही की गई. जिस कारण उसकी मौत हुई है. उन्होंने इस मामले में दोषी चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने भी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मामले में एसडीएम राहुल शाह ने बताया यदि इस मामले में चिकित्सकों की लापरवाही की गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.