हल्द्वानी: एक अक्टूबर से पूरे प्रदेश में धान खरीद शुरू होने जा रही है. धान खरीद की तैयारियों को लेकर खाद्य विभाग सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके अलावा किसानों से धान खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. खाद्य विभाग निजी और कोऑपरेटिव संस्थाओं के साथ बैठक कर धान खरीद केंद्र की व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए हैं. साथी इस बार चार एजेंसी के माध्यम से धान की खरीद की जाएगी.
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि इस बार कुमाऊं मंडल में 209 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 150 क्रय केंद्र कोऑपरेटिव विभाग, जबकि 30 खाद्य विभाग, 25 नेफेड, जबकि 4 क्रय केंद्र प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के माध्यम से खरीद की जाएगी. इसके अलावा किसानों से धान खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गई है. धान खरीद केंद्र पर धान की खरीद सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगी.
पढ़ें-सरोवर नगरी नैनीताल पर मंडरा रहा खतरा, भूस्खलन से संकट में अस्तित्व
धान की खरीद ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी. इसके अलावा धान खरीद ने किसी तरह से लापरवाही नहीं बरती जाए, इस पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा.जीवन सिंह नगन्याल ने बताया कि इस साल धान खरीद के लिए अभी तक सरकार द्वारा समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है, इसके अलावा लक्ष्य अभी निर्धारित नहीं किया गया है. पिछले साल किसानों के लिए सरकार ने 1865 रुपए समर्थन मूल्य घोषित किए थे.