ETV Bharat / state

बारिश और आंधी से खेतों में खड़ी धान की फसल झुकी, डीएम ने दिए सर्वे करने के आदेश

Haldwani Rain And Storm हल्द्वानी में बारिश और आंधी तूफान ने किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है. धान की फसल बर्बाद होने के बाद किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 1:23 PM IST

बारिश और आंधी-तूफान से किसानों की फसल हुई बर्बाद

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और आंधी तूफान की वजह से धान की खड़ी फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. बेमौसम आंधी तूफान ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. खेतों में धान की फसल पूरी तरह बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. वहीं डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने राजस्व विभाग की टीमों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बीमा एजेंसियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.

फसल बर्बाद होने से किसान परेशान: गौर हो कि एक बार फिर किसानों पर मौसम की मार पड़ी है. बीते दिनों बारिश और आंधी तूफान से किसानों की धान की खड़ी फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद किसानों की भविष्य की चिंता सता रही है, किसानों ने प्रशासन ने नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.वहीं डीएम वंदना सिंह का कहना है कि जिले के जिन इलाकों से फसल के ज्यादा नुकसान की सूचना आ रही है.
पढ़ें-गौला नदी के भेंट चढ़ी किसानों की फसल और जमीन, मुआवजा देने पर प्रशासन ने किए हाथ खड़े

डीएम ने दिए सर्वे कराने के आदेश: सबसे पहले वहां पर सर्वे कराया जाएगा और किसानों को उचित मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा.जिन किसानों ने फसल का इंश्योरेंस किया है, मानकों के अनुरूप उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. डीएम ने कहा है कि कृषि विभाग के पास मौसम आधारित फसल बीमा योजना होती है. जिसके आधार पर फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाता है. जल्द बीमा प्रतिनिधियों को बुलाकर एक सर्वे कराए जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

बारिश और आंधी-तूफान से किसानों की फसल हुई बर्बाद

हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और आंधी तूफान की वजह से धान की खड़ी फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. बेमौसम आंधी तूफान ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. खेतों में धान की फसल पूरी तरह बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. वहीं डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने राजस्व विभाग की टीमों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बीमा एजेंसियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.

फसल बर्बाद होने से किसान परेशान: गौर हो कि एक बार फिर किसानों पर मौसम की मार पड़ी है. बीते दिनों बारिश और आंधी तूफान से किसानों की धान की खड़ी फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद किसानों की भविष्य की चिंता सता रही है, किसानों ने प्रशासन ने नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.वहीं डीएम वंदना सिंह का कहना है कि जिले के जिन इलाकों से फसल के ज्यादा नुकसान की सूचना आ रही है.
पढ़ें-गौला नदी के भेंट चढ़ी किसानों की फसल और जमीन, मुआवजा देने पर प्रशासन ने किए हाथ खड़े

डीएम ने दिए सर्वे कराने के आदेश: सबसे पहले वहां पर सर्वे कराया जाएगा और किसानों को उचित मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा.जिन किसानों ने फसल का इंश्योरेंस किया है, मानकों के अनुरूप उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. डीएम ने कहा है कि कृषि विभाग के पास मौसम आधारित फसल बीमा योजना होती है. जिसके आधार पर फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाता है. जल्द बीमा प्रतिनिधियों को बुलाकर एक सर्वे कराए जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 20, 2023, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.