हल्द्वानी: उत्तराखंड में बीते दिन बारिश और आंधी तूफान की वजह से धान की खड़ी फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. बेमौसम आंधी तूफान ने धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. खेतों में धान की फसल पूरी तरह बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. वहीं डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने राजस्व विभाग की टीमों को सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बीमा एजेंसियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं.
फसल बर्बाद होने से किसान परेशान: गौर हो कि एक बार फिर किसानों पर मौसम की मार पड़ी है. बीते दिनों बारिश और आंधी तूफान से किसानों की धान की खड़ी फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. जिसके बाद किसानों की भविष्य की चिंता सता रही है, किसानों ने प्रशासन ने नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.वहीं डीएम वंदना सिंह का कहना है कि जिले के जिन इलाकों से फसल के ज्यादा नुकसान की सूचना आ रही है.
पढ़ें-गौला नदी के भेंट चढ़ी किसानों की फसल और जमीन, मुआवजा देने पर प्रशासन ने किए हाथ खड़े
डीएम ने दिए सर्वे कराने के आदेश: सबसे पहले वहां पर सर्वे कराया जाएगा और किसानों को उचित मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा.जिन किसानों ने फसल का इंश्योरेंस किया है, मानकों के अनुरूप उन्हें मुआवजा दिया जाएगा. डीएम ने कहा है कि कृषि विभाग के पास मौसम आधारित फसल बीमा योजना होती है. जिसके आधार पर फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाता है. जल्द बीमा प्रतिनिधियों को बुलाकर एक सर्वे कराए जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा देने का काम शुरू कर दिया जाएगा.