हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का अनावरण भी करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर जहां बीजेपी संगठन में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, विपक्ष पीएम के दौरे को चुनावी दौरा करार दिया है.
बीजेपी नेता गिरिराज बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा से ही उत्तराखंड से लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार प्रदेश का विकास कर रही है. गिरिराज बिष्ट ने कहा कि विकास के लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी कोई घोषणा उत्तराखंड के लिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे से आगामी चुनाव में बीजेपी संगठन को मजबूती मिलेगी.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा है कि प्रधानमंत्री उन नेताओं को साधने के लिए आ रहे हैं, जो आगामी चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम जितनी बार उत्तराखंड आये हैं, सिर्फ सीएम बदले हैं. उन्होंने कहा कि इन राजनीतिक दलों का ध्यान जनता की समस्याओं पर नहीं, बल्कि एक-दूसरे के नेताओं को तोड़ने पर है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी प्रदेश का भला नहीं चाहती है. प्रदेश के विकास पर किसी का भी ध्यान नहीं है. शोएब अमहद ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. ये दोनों पार्टियां नेताओं की खरीद फरोख्त में पांच साल गुजार देती हैं. जब चुनाव आते हैं तो घोषणाएं करते हैं, लेकिन अब जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है. उत्तराखंड की जनता समझदार है, उसे पता है कि वोट किसे देना है.