ETV Bharat / state

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सियासत तेज, राजनीति करने का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले ही राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी दलों ने पीएम के दौरे को चुनावी दौरा करार दिया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

PM Modi visit to Kedarnath
PM Modi visit to Kedarnath
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 2:28 PM IST

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का अनावरण भी करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर जहां बीजेपी संगठन में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, विपक्ष पीएम के दौरे को चुनावी दौरा करार दिया है.

बीजेपी नेता गिरिराज बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा से ही उत्तराखंड से लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार प्रदेश का विकास कर रही है. गिरिराज बिष्ट ने कहा कि विकास के लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी कोई घोषणा उत्तराखंड के लिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे से आगामी चुनाव में बीजेपी संगठन को मजबूती मिलेगी.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा है कि प्रधानमंत्री उन नेताओं को साधने के लिए आ रहे हैं, जो आगामी चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम जितनी बार उत्तराखंड आये हैं, सिर्फ सीएम बदले हैं. उन्होंने कहा कि इन राजनीतिक दलों का ध्यान जनता की समस्याओं पर नहीं, बल्कि एक-दूसरे के नेताओं को तोड़ने पर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को विपक्षी दलों ने बताया चुनावी.

पढ़ें- केदारनाथ में PM मोदी से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा चाहते हैं तीर्थ पुरोहित, LIVE प्रसारण रोकने की मांग

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी प्रदेश का भला नहीं चाहती है. प्रदेश के विकास पर किसी का भी ध्यान नहीं है. शोएब अमहद ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. ये दोनों पार्टियां नेताओं की खरीद फरोख्त में पांच साल गुजार देती हैं. जब चुनाव आते हैं तो घोषणाएं करते हैं, लेकिन अब जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है. उत्तराखंड की जनता समझदार है, उसे पता है कि वोट किसे देना है.

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल केदारनाथ दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचकर सबसे पहले बाबा केदार के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल का अनावरण भी करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर जहां बीजेपी संगठन में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, विपक्ष पीएम के दौरे को चुनावी दौरा करार दिया है.

बीजेपी नेता गिरिराज बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा से ही उत्तराखंड से लगाव रहा है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार प्रदेश का विकास कर रही है. गिरिराज बिष्ट ने कहा कि विकास के लिहाज से प्रधानमंत्री मोदी कोई घोषणा उत्तराखंड के लिए कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस दौरे से आगामी चुनाव में बीजेपी संगठन को मजबूती मिलेगी.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा है कि प्रधानमंत्री उन नेताओं को साधने के लिए आ रहे हैं, जो आगामी चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम जितनी बार उत्तराखंड आये हैं, सिर्फ सीएम बदले हैं. उन्होंने कहा कि इन राजनीतिक दलों का ध्यान जनता की समस्याओं पर नहीं, बल्कि एक-दूसरे के नेताओं को तोड़ने पर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को विपक्षी दलों ने बताया चुनावी.

पढ़ें- केदारनाथ में PM मोदी से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा चाहते हैं तीर्थ पुरोहित, LIVE प्रसारण रोकने की मांग

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी प्रदेश का भला नहीं चाहती है. प्रदेश के विकास पर किसी का भी ध्यान नहीं है. शोएब अमहद ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. ये दोनों पार्टियां नेताओं की खरीद फरोख्त में पांच साल गुजार देती हैं. जब चुनाव आते हैं तो घोषणाएं करते हैं, लेकिन अब जनता इनके बहकावे में नहीं आने वाली है. उत्तराखंड की जनता समझदार है, उसे पता है कि वोट किसे देना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.