ETV Bharat / state

लॉकडाउन: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार और प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए सवाल - उत्तराखंड न्यूज

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन जमीनी स्तर पर इतना काम नहीं कर रहा है जितना वे दावा कर रहे हैं.

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 2:21 PM IST

हल्द्वानी: लॉकडाउन के दौरान जहां एक तरफ सरकार मजदूर और गरीब वर्ग को सभी सुविधा देने की बात कर रही है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार के दावों पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.

इंदिरा हृदयेश सरकार पर सख्त.

हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन अपनी व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहा है, जिस कारण गरीब वर्ग और असहाय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हृदयेश के मुताबिक सरकार और सरकारी मशीनरी गरीबों तक हर संभव मदद करने की बात तो कर रही है, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. हृदयेश ने सरकार को प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त करने की नसीहत दी है.

पढ़ें-FAKE NEWS के शिकार हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सोशल मीडिया पर जमकर हुुई किरकिरी

हृदयेश ने सलाह देते हुए कहा कि अगर प्रशासन इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की मदद ले तो व्यवस्था ठीक हो सकती है.

पंजाब के वीडियो पर किया बचाव

बुधवार शाम को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फेसबुक लाइव पर सफाई कर्मचारियों को फूल मालाओं से स्वागत करने वाले पंजाब के वीडियो का उत्तराखंड का बताकर प्रचार-प्रसार किया था. जिस पर हृदयेश ने सीएम त्रिवेंद्र का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सूचना विभाग ने मुख्यमंत्री को गलत जानकारियां उपलब्ध कराई हैं. इसकी जिम्मेदारी सूचना विभाग की होती है. ऐसे में जो सूचना विभाग मुख्यमंत्री को बताएगा उसी के हिसाब से मुख्यमंत्री अपनी बात को जनता के बीच रख पाएंगे.

हल्द्वानी: लॉकडाउन के दौरान जहां एक तरफ सरकार मजदूर और गरीब वर्ग को सभी सुविधा देने की बात कर रही है तो वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार के दावों पर सवाल खड़े किए हैं. नेता प्रतिपक्ष हृदयेश ने प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं.

इंदिरा हृदयेश सरकार पर सख्त.

हृदयेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन अपनी व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहा है, जिस कारण गरीब वर्ग और असहाय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हृदयेश के मुताबिक सरकार और सरकारी मशीनरी गरीबों तक हर संभव मदद करने की बात तो कर रही है, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. हृदयेश ने सरकार को प्रशासन को और चुस्त-दुरुस्त करने की नसीहत दी है.

पढ़ें-FAKE NEWS के शिकार हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सोशल मीडिया पर जमकर हुुई किरकिरी

हृदयेश ने सलाह देते हुए कहा कि अगर प्रशासन इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों की मदद ले तो व्यवस्था ठीक हो सकती है.

पंजाब के वीडियो पर किया बचाव

बुधवार शाम को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फेसबुक लाइव पर सफाई कर्मचारियों को फूल मालाओं से स्वागत करने वाले पंजाब के वीडियो का उत्तराखंड का बताकर प्रचार-प्रसार किया था. जिस पर हृदयेश ने सीएम त्रिवेंद्र का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सूचना विभाग ने मुख्यमंत्री को गलत जानकारियां उपलब्ध कराई हैं. इसकी जिम्मेदारी सूचना विभाग की होती है. ऐसे में जो सूचना विभाग मुख्यमंत्री को बताएगा उसी के हिसाब से मुख्यमंत्री अपनी बात को जनता के बीच रख पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.