ETV Bharat / state

सुशीला तिवारी अस्पताल में जल्द शुरू होगी OPD, सामने आए ब्लैक फंगस के 20 मरीज

सुशीला तिवारी अस्पताल में अगले सप्ताह से सभी विभागों की ओपीडी शुरू होने जा रही है. जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं.

opd-will-start-in-sushila-tiwari-hospital-from-next-week
सुशीला तिवारी अस्पताल में अगले हफ्ते से शुरू होगी ओपीडी
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:12 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के कम होते मामले और सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के बाद अब अस्पताल प्रशासन अगले सप्ताह से सभी विभागों की ओपीडी शुरू करने जा रहा है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिलहाल, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 20 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 18 मरीज ब्लैक फंगस पॉजिटिव हैं, जबकि 2 मरीज ब्लैक फंगस के संदिग्ध पाए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

सुशीला तिवारी अस्पताल में अगले हफ्ते से शुरू होगी ओपीडी.

बता दें पिछले साल कोविड संक्रमण के बाद से सुशीला तिवारी अस्पताल में गंभीर मरीजों का भी इलाज बंद हो गया था. इसके अलावा करीब 1,000 ऑपरेशन टाले जा चुके हैं. मरीजों को निजी हॉस्पिटल इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मरीजों की परेशानियों को ध्यान रखते हुए अगले सप्ताह प्रथम चरण में सभी विभागों के ओपीडी को चालू की जाएगी.

पढ़ें- मसूरी में बारिश से लौटी ठंड, ओलावृष्टि से फसलें तबाह

अस्पताल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि प्रथम चरण में ओपीडी शुरू की जाएगी. जबकि दूसरे चरण में छोटे ऑपरेशन चालू किए जाएंगे. उसके बाद स्थिति सामान्य होने पर अन्य बीमारियों का भी ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

पढ़ें- कोविड में अनाथ हुए बच्चों को उत्तराखंड सरकार देगी प्रति माह 3000 रुपए

वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. शनिवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे. जबकि एक मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा अस्पताल में अभी भी 117 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 15 की हालत बेहद नाजुक है.

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के कम होते मामले और सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की घटती संख्या के बाद अब अस्पताल प्रशासन अगले सप्ताह से सभी विभागों की ओपीडी शुरू करने जा रहा है. इसको लेकर अस्पताल प्रशासन ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. फिलहाल, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 20 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 18 मरीज ब्लैक फंगस पॉजिटिव हैं, जबकि 2 मरीज ब्लैक फंगस के संदिग्ध पाए गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

सुशीला तिवारी अस्पताल में अगले हफ्ते से शुरू होगी ओपीडी.

बता दें पिछले साल कोविड संक्रमण के बाद से सुशीला तिवारी अस्पताल में गंभीर मरीजों का भी इलाज बंद हो गया था. इसके अलावा करीब 1,000 ऑपरेशन टाले जा चुके हैं. मरीजों को निजी हॉस्पिटल इलाज के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि मरीजों की परेशानियों को ध्यान रखते हुए अगले सप्ताह प्रथम चरण में सभी विभागों के ओपीडी को चालू की जाएगी.

पढ़ें- मसूरी में बारिश से लौटी ठंड, ओलावृष्टि से फसलें तबाह

अस्पताल के प्राचार्य चंद्र प्रकाश भैसोड़ा ने बताया कि प्रथम चरण में ओपीडी शुरू की जाएगी. जबकि दूसरे चरण में छोटे ऑपरेशन चालू किए जाएंगे. उसके बाद स्थिति सामान्य होने पर अन्य बीमारियों का भी ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.

पढ़ें- कोविड में अनाथ हुए बच्चों को उत्तराखंड सरकार देगी प्रति माह 3000 रुपए

वहीं, हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है. शनिवार को 9 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे. जबकि एक मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा अस्पताल में अभी भी 117 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. जिसमें 30 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 15 की हालत बेहद नाजुक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.