ETV Bharat / state

तराई के जंगलों में केवल 24 हॉग डियर की संख्या, वन महकमे की बढ़ी चिंता

तराई के जंगलों में हॉग डियर की गणना की गई, जिसमें इस दुर्लभ प्रजाति की केवल 24 संख्या सामने आयी है. जिसके बाद वन विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं.

जंगलों में केवल 24 हॉग डियर की संख्या
जंगलों में केवल 24 हॉग डियर की संख्या
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 4:37 PM IST

हल्द्वानी: जंगलों से लगातार विलुप्त हो रहे हैं हॉग डियर को लेकर वन विभाग ने पूरे प्रदेश में इसकी गणना कराई है, जिसमें तराई के जंगलों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पश्चिमी वृत्त के जंगलों में 22 मार्च से 24 मार्च तक कराई गई गणना में मात्र 24 हॉग डियर दिखाई दिए हैं, जो वन विभाग के लिए चिंताजनक है. यही नहीं वेस्टर्न सर्किल के दो वन डिवीजन में एक भी हॉग डियर दिखाई नहीं दिए हैं. ऐसे में बाघों और गुलदारों के सबसे प्रिय भोजन हॉग डियर जंगलों में नहीं दिखाई देना, वन विभाग के लिए भी चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क की फर्जी वेबसाइट पकड़ी, ऑनलाइन बुकिंग से पहले बरतें सावधानी

वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त जीवन चंद्र जोशी ने बताया कि वेस्टर्न सर्किल के पांच डिवीजन में 22 मार्च से 24 मार्च तक किए गए गणना में तराई पूर्वी वन प्रभाग के जंगलों में 18, जबकि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगलों में 6 हॉग डियर दिखाई दिए हैं. जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि हल्द्वानी वन प्रभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग और रामनगर वन प्रभाग के जंगलों में एक भी हॉग डियर दिखाई नहीं दिए. उन्होंने बताया कि हॉग डियर की गणना शासन को भेजा गया है और शासन से दिशा निर्देश मिलने के बाद इन वन्यजीवों को संरक्षित करने का काम किया जाएगा.

गौरतलब है कि जंगलों में बाघों और गुलदारों का सबसे प्रिय भोजन हॉग डियर माना जाता है. कुछ दिनों से जंगलों में इनकी संख्या लगातार घट रही है. इनकी जंगलों में संख्या घटने से बाघ और गुलदार को जंगलों में भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते बाघ और गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में मानव वन्यजीव संघर्ष की लगातार घटनाएं भी बढ़ रही हैं. जिसको देखते हुए वन विभाग ने हॉग डियर का गणना कराई है. ऐसे में हॉग डियर की संख्या कम होना वन विभाग के लिए चिंता का विषय है.

हल्द्वानी: जंगलों से लगातार विलुप्त हो रहे हैं हॉग डियर को लेकर वन विभाग ने पूरे प्रदेश में इसकी गणना कराई है, जिसमें तराई के जंगलों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. पश्चिमी वृत्त के जंगलों में 22 मार्च से 24 मार्च तक कराई गई गणना में मात्र 24 हॉग डियर दिखाई दिए हैं, जो वन विभाग के लिए चिंताजनक है. यही नहीं वेस्टर्न सर्किल के दो वन डिवीजन में एक भी हॉग डियर दिखाई नहीं दिए हैं. ऐसे में बाघों और गुलदारों के सबसे प्रिय भोजन हॉग डियर जंगलों में नहीं दिखाई देना, वन विभाग के लिए भी चिंताजनक है.

ये भी पढ़ें: कॉर्बेट पार्क की फर्जी वेबसाइट पकड़ी, ऑनलाइन बुकिंग से पहले बरतें सावधानी

वन संरक्षक पश्चिमी वृत्त जीवन चंद्र जोशी ने बताया कि वेस्टर्न सर्किल के पांच डिवीजन में 22 मार्च से 24 मार्च तक किए गए गणना में तराई पूर्वी वन प्रभाग के जंगलों में 18, जबकि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगलों में 6 हॉग डियर दिखाई दिए हैं. जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. जबकि हल्द्वानी वन प्रभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग और रामनगर वन प्रभाग के जंगलों में एक भी हॉग डियर दिखाई नहीं दिए. उन्होंने बताया कि हॉग डियर की गणना शासन को भेजा गया है और शासन से दिशा निर्देश मिलने के बाद इन वन्यजीवों को संरक्षित करने का काम किया जाएगा.

गौरतलब है कि जंगलों में बाघों और गुलदारों का सबसे प्रिय भोजन हॉग डियर माना जाता है. कुछ दिनों से जंगलों में इनकी संख्या लगातार घट रही है. इनकी जंगलों में संख्या घटने से बाघ और गुलदार को जंगलों में भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते बाघ और गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. ऐसे में मानव वन्यजीव संघर्ष की लगातार घटनाएं भी बढ़ रही हैं. जिसको देखते हुए वन विभाग ने हॉग डियर का गणना कराई है. ऐसे में हॉग डियर की संख्या कम होना वन विभाग के लिए चिंता का विषय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.