हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी में एक निर्माणाधीन पुराने मकान की छत गिर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल मजदूर को अस्पताल भेजा गया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि इंदिरा कॉलोनी शिवपुरी में आनंद राणा का पुराना मकान तोड़कर पुनर्निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान पुराने छत का लेंटर भरभरा कर नीचे गिर गया. लेंटर के नीचे दबने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें-कर्ज में डूबे उत्तराखंड को 'मुफ्त' का सौदा पड़ेगा महंगा! खाली तिजोरी पर भारी 'मुफ्तखोरी'
मजदूर के दबे होने की सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक एक मजदूर दम तोड़ चुका था. मृतक मजदूर का नाम फहीम बतया जा रहा है, जो लालकुआं बंगाली कॉलोनी का रहने वाला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि, घायल मजदूरों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.