ETV Bharat / state

कॉर्बेट में सेवा दे रहे हथिनी और स्निफर डॉग होंगे रिटायर, विदाई समारोह की तैयारियों में जुटा प्रशासन - हथिनी और कुत्ते का रिटायरमेंट

Elephant and sniffer dog retired जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इस 4 अक्टूबर को 65 वर्षीय हथिनी गोमती और 10-10 वर्षीय स्निफर डॉग केनेडी और एरीस रिटायर हो जाएंगे. गोमती ने पार्क प्रशासन के साथ वन्यजीवों की सुरक्षा में रूप में 47 साल तक सेवा दी. जबकि केनेडी और एरीस 8-8 साल तक कर्मचारियों के साथ पार्क की सुरक्षा में तैनात रहे.

Retirement of elephant and dog
हथिनी और कुत्ते का रिटायरमेंट
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 4:03 PM IST

4 अक्टूबर को हथिनी गोमती और और स्निफर डॉग केनेडी और एरीस रिटायर होंगे.

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में कर्मचारियों की मदद के रूप में अन्य वन्यजीव भी तैनात रहते हैं. अब चाहे वो जंगलों में मॉनसून की गस्त हो या फिर पोचर्स (शिकारियों) से वन्यजीवों को बचाने के लिए की जाने वाली गस्त. या फिर हमलावर होते बाघ या गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए चलाए जाने वाला रेस्क्यू अभियान. इन सभी में वन्यजीव भी कर्मचारियों की मदद में हमेशा तैनात रहते हैं. ऐसे ही तीन वन्यजीव भी कर्मचारियों की तरह ही जल्द सेवानिवृत होने जा रहे हैं.

आपको ये जानकर जरूर अचम्भा लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. कॉर्बेट पार्क में आने वाली 4 अक्टूबर को एक हथिनी और दो स्निफर डॉग रिटायर हो रहे हैं. कॉर्बेट पार्क प्रशासन द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जाएगा. इसके अंतर्गत 4 अक्टूबर को हाथी दिवस मनाना तय किया गया है. इस मौके पर 65 वर्षीय हथिनी 'गोतमी' को सेवानिवृत किया जाएगा. गोमती, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पिछले 47 वर्षों से अपनी सेवा दे रही है. इसके साथ ही दो स्निफर डॉग केनेडी और एरीस (दोनों की उम्र 10-10साल) को भी इसी दिन सेवानिवृत्ति दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट में सफारी और नाइट स्टे हुआ महंगा, पार्क प्रशासन ने 3 गुना बढ़ाए दाम

ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि ने बताया कि 4 अक्टूबर को हथिनी गोमती और डॉग केनेडी और एरीस का विदाई समारोह आयोजन की तैयारी चल रही है. हथिनी गोतमी को 18 वर्ष की आयु में असम से कॉर्बेट लाया गया था. उन्होंने बताया कि एलीफैंट गाइडलाइन के मुताबिक, 65 से ज्यादा उम्र के हाथी से कार्य नहीं करवाया जा सकता है. इसके साथ ही दोनों स्निफर डॉग की उम्र भी 10-10 वर्ष हो चुकी है. दोनों ने पार्क में सुरक्षा के तहत 8 वर्ष तक सेवाएं दी. पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद हथिनी गोमती से छोटे-छोटे काम करवाए जाएंगे, जैसे घास लाना आदि. जबकि स्निफर डॉग को चौकी पर रखा जाएगा.

4 अक्टूबर को हथिनी गोमती और और स्निफर डॉग केनेडी और एरीस रिटायर होंगे.

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा में कर्मचारियों की मदद के रूप में अन्य वन्यजीव भी तैनात रहते हैं. अब चाहे वो जंगलों में मॉनसून की गस्त हो या फिर पोचर्स (शिकारियों) से वन्यजीवों को बचाने के लिए की जाने वाली गस्त. या फिर हमलावर होते बाघ या गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए चलाए जाने वाला रेस्क्यू अभियान. इन सभी में वन्यजीव भी कर्मचारियों की मदद में हमेशा तैनात रहते हैं. ऐसे ही तीन वन्यजीव भी कर्मचारियों की तरह ही जल्द सेवानिवृत होने जा रहे हैं.

आपको ये जानकर जरूर अचम्भा लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. कॉर्बेट पार्क में आने वाली 4 अक्टूबर को एक हथिनी और दो स्निफर डॉग रिटायर हो रहे हैं. कॉर्बेट पार्क प्रशासन द्वारा 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच वन्यप्राणी सप्ताह मनाया जाएगा. इसके अंतर्गत 4 अक्टूबर को हाथी दिवस मनाना तय किया गया है. इस मौके पर 65 वर्षीय हथिनी 'गोतमी' को सेवानिवृत किया जाएगा. गोमती, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पिछले 47 वर्षों से अपनी सेवा दे रही है. इसके साथ ही दो स्निफर डॉग केनेडी और एरीस (दोनों की उम्र 10-10साल) को भी इसी दिन सेवानिवृत्ति दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट में सफारी और नाइट स्टे हुआ महंगा, पार्क प्रशासन ने 3 गुना बढ़ाए दाम

ज्यादा जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि ने बताया कि 4 अक्टूबर को हथिनी गोमती और डॉग केनेडी और एरीस का विदाई समारोह आयोजन की तैयारी चल रही है. हथिनी गोतमी को 18 वर्ष की आयु में असम से कॉर्बेट लाया गया था. उन्होंने बताया कि एलीफैंट गाइडलाइन के मुताबिक, 65 से ज्यादा उम्र के हाथी से कार्य नहीं करवाया जा सकता है. इसके साथ ही दोनों स्निफर डॉग की उम्र भी 10-10 वर्ष हो चुकी है. दोनों ने पार्क में सुरक्षा के तहत 8 वर्ष तक सेवाएं दी. पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद हथिनी गोमती से छोटे-छोटे काम करवाए जाएंगे, जैसे घास लाना आदि. जबकि स्निफर डॉग को चौकी पर रखा जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2023, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.