हल्द्वानी: मुख्य विकास अधिकारी के औचक निरीक्षण में तीन विभागों के कार्यालयों में अधिकारी नदारद मिले. ऐसे में मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब के साथ ही जांच के आदेश दिये हैं. मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अगर जांच में कोई कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी (CDO Sandeep tiwari) ने बुधवार शाम 4:00 बजे से लेकर 5:00 बजे के बीच विकास भवन स्थित मुख्य कृषि अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कार्यालय में ताला लटका मिला. इसके अलावा जब वह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे तो शाम 5:00 बजे से पहले ही अधिकारी कार्यालय छोड़ घर के लिए रवाना हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने फोन कर पशु चिकित्सा अधिकारी को कार्यालय बुलाया. इसके अलावा पंचायती राज अधिकारी के कार्यालय में भी अधिकारी नदारद मिले. जिस पर उन्हें जानकारी दी गई कि अधिकारी क्षेत्र के भ्रमण पर हैं.
पढ़ें- कमर में बंधा टायर, पीठ पर ईंट से भरा बैग लेकर दौड़, बेरीनाग के पवन का सेना में जाने का जुनून
वहीं, सीडीओ संदीप तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्हें जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में ताला लटका मिला है. ऐसे में उनसे जवाब मांगा गया है. इसके अलावा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अपना कार्यालय समय अवधि से पहले बंद करके घर चले गए थे. जिसके बाद उन्हें फोन कर इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
इसके अलावा पंचायती राज अधिकारी कार्यालय में नदारद मिले हैं. बताया गया है कि वह फील्ड में हैं. ऐसे में गुरुवार को उनसे फील्ड रिपोर्ट मांगी जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्धारित समय से पहले कार्यालय नहीं छोड़ने के हिदायत भी दी गई है. वहीं, अगर जांच में कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे तो उनका एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी.