ETV Bharat / state

कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे ओडिशा के राज्यपाल, विचरण करते दिखे 2 बाघ - Uttarakhand Tourist Area

ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल (Odisha Governor Prof Ganeshi Lal) विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क (Ramnagar Corbett National Park) के ढिकाला जोन पहुंचे. इस दौरान राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल बाघों को देखकर अभिभूत नजर आए.

Odisha Governor Uttarakhand Tour
कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे ओडिशा के राज्यपाल
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 7:37 AM IST

रामनगर: बीते देर शाम ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल (Odisha Governor Prof Ganeshi Lal) विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क (Ramnagar Corbett National Park) के ढिकाला जोन पहुंचे. जहां उन्होंने भ्रमण कर कॉर्बेट नेशनल पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य का नजदीकी से दीदार किया. इस दौरान राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल बाघों को देखकर रोमांचित नजर आए.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Ramnagar Corbett National Park) में बीते देर शाम ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल पहुंचे. जहां कॉर्बेट प्रशासन ने उनका जोरदार स्वागत किया. भ्रमण के दौरान कॉर्बेट पार्क की सुंदरता को देखकर राज्यपाल काफी खुश नजर आए. भ्रमण के दौरान वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह चकरायत ने उन्हें वन विश्राम के समीप ही दो बाघों के दर्शन कराए. वहीं बाघों को देखकर राज्यपाल रोमांचित नजर आए. भ्रमण के बाद राज्यपाल बीते देर रात ही वापस लौट गए.

पढ़ें-उत्तराखंड: जिम कॉर्बेट सहित सभी राष्ट्रीय पार्कों और चिड़ियाघरों में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मौजूद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एक जाना-माना पर्यटक स्थल है. जहां देश विदेश के लाखों सैलानी हर साल पहुंचते हैं. देश के ज्यादातर लोग इसी नेशनल पार्क की वजह से जिम कॉर्बेट को जानते हैं. जिनके नाम से आज इस नेशनल पार्क को जाना जाता है. ये देश का पहला नेशनल पार्क है और प्रोजेक्ट टाइगर के तहत आने वाला भी ये पहला नेशनल पार्क है. 520 स्कवॉयर किलोमीटर में फैला ये टाइगर रिजर्व वैसे तो बाघों के संरक्षण के लिए विख्यात है.

लेकिन कई अन्य जानवर, पक्षी और सैकड़ों प्रजाति के पेड़ पौधे हैं.साल 1936 में ये नेशनल पार्क अस्तित्व में आया, तब इसका नाम हेली नेशनल पार्क (Haily National Park) था. साल 1954-55 में इसका नाम रामगंगा नेशनल पार्क रखा गया लेकिन करीब एक साल बाद (1955-56) ही इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रख दिया गया.

रामनगर: बीते देर शाम ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल (Odisha Governor Prof Ganeshi Lal) विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क (Ramnagar Corbett National Park) के ढिकाला जोन पहुंचे. जहां उन्होंने भ्रमण कर कॉर्बेट नेशनल पार्क के नैसर्गिक सौंदर्य का नजदीकी से दीदार किया. इस दौरान राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल बाघों को देखकर रोमांचित नजर आए.

बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Ramnagar Corbett National Park) में बीते देर शाम ओडिशा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल पहुंचे. जहां कॉर्बेट प्रशासन ने उनका जोरदार स्वागत किया. भ्रमण के दौरान कॉर्बेट पार्क की सुंदरता को देखकर राज्यपाल काफी खुश नजर आए. भ्रमण के दौरान वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह चकरायत ने उन्हें वन विश्राम के समीप ही दो बाघों के दर्शन कराए. वहीं बाघों को देखकर राज्यपाल रोमांचित नजर आए. भ्रमण के बाद राज्यपाल बीते देर रात ही वापस लौट गए.

पढ़ें-उत्तराखंड: जिम कॉर्बेट सहित सभी राष्ट्रीय पार्कों और चिड़ियाघरों में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मौजूद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एक जाना-माना पर्यटक स्थल है. जहां देश विदेश के लाखों सैलानी हर साल पहुंचते हैं. देश के ज्यादातर लोग इसी नेशनल पार्क की वजह से जिम कॉर्बेट को जानते हैं. जिनके नाम से आज इस नेशनल पार्क को जाना जाता है. ये देश का पहला नेशनल पार्क है और प्रोजेक्ट टाइगर के तहत आने वाला भी ये पहला नेशनल पार्क है. 520 स्कवॉयर किलोमीटर में फैला ये टाइगर रिजर्व वैसे तो बाघों के संरक्षण के लिए विख्यात है.

लेकिन कई अन्य जानवर, पक्षी और सैकड़ों प्रजाति के पेड़ पौधे हैं.साल 1936 में ये नेशनल पार्क अस्तित्व में आया, तब इसका नाम हेली नेशनल पार्क (Haily National Park) था. साल 1954-55 में इसका नाम रामगंगा नेशनल पार्क रखा गया लेकिन करीब एक साल बाद (1955-56) ही इसका नाम जिम कॉर्बेट के नाम पर रख दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.