हल्द्वानी: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर स्टेशन के विस्तारीकरण संबंधी कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने रनिंग रूम के अलावा पूरे स्टेशन का भ्रमण कर स्टेशन की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित कर कार्य में गति लाने के निर्देश दिए.
इस दौरान जिलाधिकारी सविन बंसल ने नवनिर्मित रनिंग रूम प्लेटफार्म नंबर एक समेत तमाम भवनों व विभिन्न प्लेटफार्म का निरीक्षण किया. साथ ही रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण संबंधी कार्यों के बारे विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन कुमाऊं का सबसे बड़ा स्टेशन है. भविष्य में यहां से कई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. इसलिए स्टेशन के सौंदर्यीकरण व विस्तारीकरण को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने स्टेशन का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्टेशन की साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखा जाए. उन्होंने कहा कि भविष्य में लालकुआं से कई राज्यों के लिए ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है, ऐसे में लालकुआं स्टेशन को सुंदर और हाईटेक बनाए जाने का काम चल रहा है.
वहीं कोविड-19 के चलते लालकुआं से चलने वाली कई ट्रेनें बंद हैं, जिसको लेकर नगर पंचायत लालकुआं के चेयरमैन लालचंद सिंह ने जीएम से मुलाकात कर ट्रेनों को सुचारू करने की मांग की. जिसका लोगों को लाभ मिल सकें. इस दौरान चेयरमैन और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जीएम को ज्ञापन भी सौंपा.
ये भी पढे़ें : जज के सरकारी आवास से 20 हजार की नकदी समेत कारतूस चोरी
नगर पंचायत के चेयरमैन लालचंद सिंह ने बताया कि लालकुआं से अन्य राज्यों के लिए कई ट्रेनें चलाई जाती हैं. लेकिन कोविड-19 के चलते कई ट्रेनों को बंद किया गया है, जिन्हें जल्द शुरू किया जाना चाहिए. जिसका लाभ जनता को मिल सकें.