नैनीताल: उत्तराखंड के श्रीनगर में एनआईटी सुमाड़ी के स्थायी कैंपस के निर्माण के मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार को जवाब पेश करने का कहा है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान दोनों सरकार कोर्ट अपना जवाब पेश नहीं कर पाई. जिस पर कोर्ट ने नाराजगी भी व्यक्त की थी.
कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है कि केंद्र और राज्य सरकार सुमाड़ी में एनआईटी का कब तक स्थायी निर्माण कर देगी? बता दें कि कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने नैनीताल हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें उसने कहा था कि एनआईटी को बने हुए नौ साल हो गए है, लेकिन अभीतक एनआईटी को स्थायी कैंपस नहीं मिला है. छात्र लंबे समय से स्थायी कैंपस की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया.
पढ़ें- मसूरी में बर्फबारी से मौसम हुआ सुहावना, वाहन फंसने से सैलानियों की बढ़ी टेंशन
जसवीर सिंह के मुताबिक, एनआईटी के छात्र इस समय जहां पढ़ रहे हैं, वह बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर है. इस बिल्डिंग में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.