रामनगर: दहेज प्रताड़ना की शिकार नवविवाहिता चंद्रा देवी अपने भाई रामचंद के साथ गुरुवार को रामनगर कोतवाली पहुंची, जहां पीड़िता ने पुलिस को अपने साथ हुए उत्पीड़न की पूरी कहानी बताई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया किस तरह दहेज के लिए ससुरालवालों ने उसे प्रताड़ित किया है. इस मामले में चंद्रा के भाई रामचंद की तरफ से बहन के ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया है.
पीड़िता के भाई ने बताया कि करीब 5 महीन पहले उसकी बहन की शादी उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र के बरहैनी गांव निवासी संदीप पुत्र कन्हई सिंह हुई थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब के काफी कुछ दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही संदीप और उसके घरवालों ने उसकी बहन चंद्रा देवी को कम दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगे. चंद्रा देवी के ससुरालवालों ने उनसे बाइक और पांच लाख रुपए की मांग की.
पढ़ें- पिता ने जिस शादीशुदा बॉयफ्रेंड पर दर्ज कराया रेप का मुकदमा, बेटी उसी के साथ रहने पर अड़ी
पीड़िता के भाई के मुताबिक जब वो मांग पूरी नहीं कर पाए थे, तो चंद्रा के ससुरालवालों उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. चंद्रा के पति के साथ-साथ सास मुनको देवी, ससुर कन्हई और दो देवर विशाल व मनोज ने उसका मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया.
पीड़िता के भाई की मानें तो बीती रात चंद्रा के ससुरालवालों ने सारी हदें पार कर दी. उन्होंने उसकी बहन के साथ बुरी तरह मारपीट की, वो किसी तरह अपनी जान बचाकर मायके रामनगर आई और मायके वालों के पूरी कहानी बताई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास-ससुर और दोनों देवरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.