नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल क्रिसमस और नए साल (New Year and Christmas preparations in Nainital) के जश्न के लिए तैयार होने लगी है. क्रिसमस की तैयारियों को लेकर नैनीताल के सभी होटलों ने अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं. नैनीताल के होटलों में विशेष प्रकार के केक बनाये जा रहे हैं.
वहीं, नैनीताल के होटल और पर्यटन कारोबारी भी क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मौके पर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हैं. पर्यटकों के लिए होटलों में विभिन्न प्रकार के केक और खाद्य पदार्थ बनाने की तैयारियां चल रही हैं. नैनीताल के प्रसिद्ध होटल मनुमहारानी, शेरवानी, नैनी रिट्रीट समेत विभिन्न होटलों में विभिन्न प्रकार के केक बनवाए जा रहे हैं. जो क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट के मौके पर पर्यटकों को खिलाए जाएंगे. इसके अलावा नैनीताल के रामगढ़, मुक्तेश्वर, धानाचुली, जिम कॉर्बेट पार्क समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों के स्वागत की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं.
पढ़ें: 17 दिसंबर को नंगे पांव मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे उत्तराखंड के बेरोजगार
पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि साल के अंतिम महीने में उनका कारोबार बेहद अच्छा होगा. हालांकि पर्यटन कारोबारियों के दिलों में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी मंडरा रहा है. जो पर्यटक इन दिनों सरोवर नगरी नैनीताल घूमने पहुंचे हैं उनके द्वारा होटल में आयोजित की जा रही केक सेरेमनी में प्रतिभाग किया गया. पर्यटकों ने केक सेरेमनी का जमकर लुत्फ उठाया. पर्यटकों का कहना है कि वह क्रिसमस और नए साल के जश्न को मनाने के लिए नैनीताल पहुंचेंगे.