ETV Bharat / state

गरीब परिवारों को मिलेगा सस्ता राशन, बनाए जा रहे नए राशन कार्ड - ration card

हल्द्वानी में गरीब और जरूरतमंदों को जल्द ही सस्ता राशन मिलेगा. इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व बीपीएल कार्ड योजना के तहत नए राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं.

haldwani
राशन कार्ड
author img

By

Published : May 23, 2021, 1:50 PM IST

हल्द्वानी: कोरोनाकाल में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके आगे खाने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार अब जरूरतमंदों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और बीपीएल कार्ड योजना से जोड़ने जा रही है. इसके तहत गरीब परिवारों के नए राशन कार्ड बनाने जा रहे हैं. जिससे जरूरतमंदों को सस्ता राशन मिल सकें.

राज्य के गरीब परिवारों के लिए शासन की ओर जल्द नए राशन कार्ड बनाए जाने का प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. उपायुक्त खाद्य विभाग कुमाऊं मंडल राहुल शर्मा ने बताया कि खाद्य सचिव के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वर्तमान समय में करीब 60,000 यूनिट विभाग के पास कोटा बचा हुआ है.

इसके अलावा ढ़ाई हजार बीपीएल कार्ड का कोटा भी बचा हुआ है. ऐसे में अब बचे हुए कोटे को जरूरतमंदों को नया कार्ड के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे जरूरतमंदों को सस्ता और निशुल्क राशन उपलब्ध हो सकें. उन्होंने बताया कि सभी जिलों को बचे हुए कार्ड का कोटा आवंटन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है कि जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनका नया राष्ट्रीय खाद सुरक्षा और बीपीएल कार्ड बनाया जाए.

पढ़ें: कोरोना को लेकर केंद्र पर हाईकोर्ट तल्ख, राज्य से पूछा- भीड़भाड़ वाले शहरों में जांच कम क्यों?

वहीं, उपायुक्त खाद्य विभाग राहुल शर्मा ने बताया कि पीले कार्ड धारकों को इस माह के अंत तक 10 किलो चावल और 10 किलो गेहूं सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भी निर्देशित किया गया है कि कोटे का उठान जल्द कर राशन वितरण किया जाए.

हल्द्वानी: कोरोनाकाल में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनके आगे खाने का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में प्रदेश सरकार अब जरूरतमंदों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना और बीपीएल कार्ड योजना से जोड़ने जा रही है. इसके तहत गरीब परिवारों के नए राशन कार्ड बनाने जा रहे हैं. जिससे जरूरतमंदों को सस्ता राशन मिल सकें.

राज्य के गरीब परिवारों के लिए शासन की ओर जल्द नए राशन कार्ड बनाए जाने का प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. उपायुक्त खाद्य विभाग कुमाऊं मंडल राहुल शर्मा ने बताया कि खाद्य सचिव के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वर्तमान समय में करीब 60,000 यूनिट विभाग के पास कोटा बचा हुआ है.

इसके अलावा ढ़ाई हजार बीपीएल कार्ड का कोटा भी बचा हुआ है. ऐसे में अब बचे हुए कोटे को जरूरतमंदों को नया कार्ड के तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे जरूरतमंदों को सस्ता और निशुल्क राशन उपलब्ध हो सकें. उन्होंने बताया कि सभी जिलों को बचे हुए कार्ड का कोटा आवंटन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है कि जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनका नया राष्ट्रीय खाद सुरक्षा और बीपीएल कार्ड बनाया जाए.

पढ़ें: कोरोना को लेकर केंद्र पर हाईकोर्ट तल्ख, राज्य से पूछा- भीड़भाड़ वाले शहरों में जांच कम क्यों?

वहीं, उपायुक्त खाद्य विभाग राहुल शर्मा ने बताया कि पीले कार्ड धारकों को इस माह के अंत तक 10 किलो चावल और 10 किलो गेहूं सस्ते दामों पर उपलब्ध कराया जाएगा. जिसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. साथ ही सभी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को भी निर्देशित किया गया है कि कोटे का उठान जल्द कर राशन वितरण किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.