हल्द्वानी: मोदी सरकार 2.0 के एक साल की उपलब्धियों को बताने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है. लेकिन बीजेपी की रैली में नेटवर्क ने बड़ी बाधा उत्पन्न कर दी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को वर्चुअल रैली के जरिए कुमाऊं की जनता को संबोधित करना था. इसके लिए पूरे कुमाऊं में 4 हजार LED स्क्रीन लगाए गए थे. लेकिन बीजेपी कार्यालय में नेटवर्क की समस्या के चलते कार्यकर्ता स्मृति ईरानी का संबोधन ठीक से सुन नहीं पाए.
उत्तराखंड में पहले चरण में वर्चुअल रैली की शुरुआत कुमाऊं मंडल से की गई. हल्द्वानी के पार्टी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, बीजेपी प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी मौजूद रहे. लेकिन नेटवर्क की खराबी के चलते बीजेपी कार्यालय और स्मृति ईरानी के बीच संपर्क ठीक से नहीं हो सका. इसके चलते कार्यकर्ता काफी देर तक परेशान रहे.
ये भी पढ़ें: IMA में चीफ इंस्ट्रक्टर की परेड, मास्क के साथ कैडेट्स ने किया कदमताल
इस दौरान स्मृति ईरानी कुमाऊं की जनता को संबोधित कर रहीं थीं. लेकिन हल्द्वानी पार्टी कार्यालय में बैठे कार्यकर्ता उनका संबोधन ठीक से नहीं सुन पा रहे थे. हालांकि इस दौरान कार्यकर्ता अपने मोबाइल पर स्मृति ईरानी का संबोधन सुनते नजर आए. बीजेपी महामंत्री राजू भंडारी नेटवर्क का हवाला देकर कार्यकर्ताओं को समझाते रहे.