हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी हैं. इसी कड़ी में नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शी (nainital ssp priyadarshini) ने 8 निरीक्षक समेत उप निरीक्षकों का तबादला किया है.
पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आज, देवस्थानम बोर्ड समेत कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
इन इंस्पेक्टरों और सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादलाः
- निरीक्षक संजय सिंह गर्ब्याल पुलिस लाइन नैनीताल से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली भेजा गया है.
- निरीक्षक अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर भेजा गया है.
- निरीक्षक हरेंद्र सिंह चौधरी प्रभारी साइबर सेल से प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी भेजा गया.
- निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना मल्लीताल भेजा गया.
- निरीक्षण उमेश कुमार मलिक पुलिस लाइन नैनीताल से प्रभारी साइबर सेल/एटीटीएफ/ एफटीएफ बनाया गया.
- निरीक्षक डीआर वर्मा पुलिस लाइन नैनीताल, थाना मल्लीताल से प्रभारी चुनाव प्रकोष्ठ बनाया गया.
- उप निरीक्षक कविंद्र शर्मा थानाध्यक्ष मुखानी से बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी भेजा गया.
- उप निरीक्षक दीपक बिष्ट प्रभारी चौकी लामाचौड़ से थानाध्यक्ष मुखानी भेजा है.
चुनाव को लेकर बैठक: वहीं, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर विभाग ने सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के तहत संवेदनशील बूथ के अलावा चुनाव के दौरान पूर्व में हुई अपराधिक घटनाओं से जुड़े लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि जो लोग पूर्व में चुनाव के दौरान चुनाव में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य अपराधिक मामलों में लिप्त हैं, उनके खिलाफ जिला बदर, गुंडा एक्टसहित अन्य कार्रवाई की जाए.