नैनीताल: जनपद के 7 नंबर क्षेत्र में बीते 6 फरवरी को मिली नवजात बच्ची के मामले में नैनीताल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने नवजात बच्ची की नाबालिग मां के जीजा को गिरफ्तार किया है.
बता दें, बीते 6 फरवरी को नैनीताल के 7 नंबर क्षेत्र में नाले से मिली नवजात बच्ची के मामले पर नैनीताल पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए नवजात बच्ची की नाबालिग मां और जीजा धनी राम को गिरफ्तार किया है. मल्लीताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस के द्वारा मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने शक के आधार पर 4 लोगों का डीएनए टेस्ट करवाया था. डीएनए टेस्ट के बाद पुलिस ने नवजात बच्ची की मां के जीजा को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- CM त्रिवेंद्र से वार्ता के बाद नर्सेज एसोसिएशन ने किया कार्य बहिष्कार स्थगित
बता दें, बीती 6 फरवरी को मिली नवजात बच्ची के मामले को नैनीताल के डीएम सविन बंसल ने संज्ञान लिया और नवजात के अज्ञात माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी. आज पुलिस के द्वारा मामले में बड़ा खुलासा करते हुए नवजात बच्ची की नाबालिग मां के जीजा को डीएनए टेस्ट के आधार पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.