हल्द्वानी: आगामी फायर सीजन को देखते हुए वन महकमे ने लंबे समय से डंप पड़े लीसा की नीलामी की कार्रवाई शुरू कर दी है. हल्द्वानी में नैनीताल वन प्रभाग द्वारा लंबे समय से वन विभाग के लीसा गोदाम में पड़े करीब 40 हजार क्विंटल लीसा की नीलामी की. इसमें साढ़े 18 हजार क्विंटल लीसा की ही नीलामी हुई. इसके तहत वन विभाग को करीब 16 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
वन विभाग को मिले राजस्व के बारे में प्रभागीय वन अधिकारी टीआर बीजूलाल ने बताया कि लंबे समय से वन विभाग के लीसा गोदामों में लीसा रखा गया था. लिहाजा, अगले फॉरेस्ट फायर सीजन को देखते हुए लीसा की नीलामी करने का निर्णय लिया गया. हल्द्वानी के एफटीआई में नीलामी प्रक्रिया की गई. इसमें हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों से ठेकेदार पहुंचे. वन विभाग ने हनुमानगढ़ी और काठगोदाम स्थित गोदाम में लंबे समय से लीसा रखा हुआ था.
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर: 12 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा फाटो जोन, कर सकेंगे वन्यजीवों का दीदार
डीएफओ टीआर बिजूलाल ने बताया कि अभी गोदामों में रखे हुए तकरीबन 20 हजार क्विंटल से अधिक लीसा की नीलामी की जानी बाकी है. इसके लिए नीलामी प्रक्रिया जल्द फिर से शुरू की जाएगी. वहीं, शासन ने भी आचार संहिता लगने से पहले वन विभाग को लीसा की नीलामी किए जाने के निर्देश दिए थे.