ETV Bharat / state

नैनीताल जिले में झमाझम बारिश, लुढ़का 'पारा',  DM ने दिए अधिकारियों को दिये अलर्ट रहने के निर्देश

author img

By

Published : Jun 29, 2023, 8:37 PM IST

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. नैनीताल जिले में भी बारिश हो रही है. हालांकि, अभी तक सड़कें बाधित होने की सूचना नहीं है, लेकिन नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है.

heavy rain in Nainital
नैनीताल जिले में झमाझम बारिश

हल्द्वानीः उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हल्द्वानी नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर जिलों में भारी से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 2 जून तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने तमाम अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

नैनीताल जिले में भी लगातार बारिश जारी है. जिले में बारिश से अभी तक कहीं भी किसी भी प्रकार के नुकसान और सड़कों के बंद होने की सूचना नहीं है. नैनीताल पंगोट रोड हल्के वाहनों के लिए खोल दी गई है. आपदा प्रबंधन के लिहाज से सभी विभागों का मॉक ड्रिल भी कराया जा रहा है. जिससे संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी की तैनाती लगातार सुनिश्चित हो सके. भारी बारिश के दृष्टिगत हर 2 घंटे में कंट्रोल रूम से अपडेट लिया जा रहा है. हल्द्वानी की बात करें तो शाम के समय बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे बोल्डर, क्षतिग्रस्त हुआ गंगोत्री हाईवे

नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. भारी बारिश हो रही है. ऐसे में जो संवेदनशील क्षेत्र हैं, उन स्थानों पर जेसीबी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होने चाहिए. जिससे बारिश में कहीं भी जरूरत पड़ने पर त्वरित रूप से काम किया जा सके. क्योंकि, कई जगह बारिश के दौरान सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो जाती है. उस समय यातायात बाधित न हो, इसलिए मौके पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को पूरे दलबल के साथ मौके पर रहना आवश्यक है.

हल्द्वानीः उत्तराखंड में मॉनसून की बौछार जारी है. मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हल्द्वानी नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर जिलों में भारी से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 2 जून तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने तमाम अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

नैनीताल जिले में भी लगातार बारिश जारी है. जिले में बारिश से अभी तक कहीं भी किसी भी प्रकार के नुकसान और सड़कों के बंद होने की सूचना नहीं है. नैनीताल पंगोट रोड हल्के वाहनों के लिए खोल दी गई है. आपदा प्रबंधन के लिहाज से सभी विभागों का मॉक ड्रिल भी कराया जा रहा है. जिससे संवेदनशील स्थानों पर जेसीबी की तैनाती लगातार सुनिश्चित हो सके. भारी बारिश के दृष्टिगत हर 2 घंटे में कंट्रोल रूम से अपडेट लिया जा रहा है. हल्द्वानी की बात करें तो शाम के समय बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे बोल्डर, क्षतिग्रस्त हुआ गंगोत्री हाईवे

नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने कहा कि सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. भारी बारिश हो रही है. ऐसे में जो संवेदनशील क्षेत्र हैं, उन स्थानों पर जेसीबी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होने चाहिए. जिससे बारिश में कहीं भी जरूरत पड़ने पर त्वरित रूप से काम किया जा सके. क्योंकि, कई जगह बारिश के दौरान सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो जाती है. उस समय यातायात बाधित न हो, इसलिए मौके पर विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को पूरे दलबल के साथ मौके पर रहना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.