नैनीताल: बरसात का सीजन शुरू होते ही जिला प्रशासन भूस्खलन को लेकर मस्तैद हो गया है. इसी के तहत जिलाधिकारी ने बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान जपानी टीम को भी निरीक्षण के लिए बुलाया गया. डीएम के साथ तमाम विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
नैनीताल के बलियानाला क्षेत्र लंबे समय से भूस्खलन की समस्या झेल रहा है. जिससे निपटने के लिए डीएम सबिन बंसल ने सिंचाई विभाग, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर बलियानाला क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही यहां हो रहे भूस्खलन का जायजा भी लिया. जिससे बरसात के सीजन में बलियानाला क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. इसके लिए जापान की जायका टीम को बुलाया गया. टीम ने क्षेत्र का सर्वे कर उसकी भूमि की स्थिरता को चेक किया.
पढ़ें- अच्छी खबरः नगर पालिका कचरे से बनाएगा ईंटे और टाइल्स, पर्यावरण सुरक्षित रखने की अनोखी पहल
डीएम सबिन बंसल का कहना है कि नैनीताल का ये क्षेत्र बेहद संवेदनशील है. यहां के लोगों को विस्थापित करना ही सबसे बेहतर उपाय है. जिससे बरसात के दौरान कोई बड़ा हादसा ना हो. डीएम ने कहा कि नाले को ठीक करने के लिए डीपीआर बनाई जा रही है, ताकि बजट जल्द से जल्द अवमुक्त करवाया जा सके. इस दौरान डीएम ने बताया कि बलियानाला क्षेत्र नैनीताल की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है.