ETV Bharat / state

मल्लीताल खड़ी बाजार में भूकंप से कई लोग घायल, इंटर कॉलेज में लगी आग...कुछ ऐसे हुआ मॉक ड्रिल का अभ्यास

नैनीताल जिला प्रशासन ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए शहर के दो स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया. क्लिक रेस्पॉन्स टीम ने दोनों स्थानों पर समय से पहुंचकर लोगों की जान बचाई और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

nainital district administration
नैनीताल जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:37 PM IST

नैनीताल जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास.

नैनीताल: इन दिनों उत्तराखंड में लगातार तेजी से बढ़ रही भूकंप की घटनाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. भूकंप समेत अन्य घटनाओं के दौरान जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू कर लोगों को मदद पहुंच सके, इस मकसद से ये अभ्यास किया गया था. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर आपातकाल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.

इस दौरान जिला कंट्रोल रूम से आपदा प्रबंधन टीम को निर्देश मिले कि नैनीताल के मल्ली ताल बाजार में भूकंप से एक रेस्टोरेंट क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं रेस्टोरेंट के आसपास की कपड़ों की दुकान में काफी क्षति भी हुई है. इन दुकानों में15 से 18 लोगों के फंसने की सूचना है. खबर मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ, अग्निशमन, समेत विभिन्न टीम राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचीं. रिस्पांस टीम ने रेस्क्यू अभियान चला कर घायलों को रेस्क्यू किया.
पढ़ें- पहलः नैनीताल में 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान शुरू, युवाओं में नशे की लत कम करना है मकसद

इसी बीच, अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की लैब में आग लगने की घटना के बाद 157 छात्राएं और 6 अध्यापिकाओं के फंसे होने की सूचना मिली, जिसपर क्विक रिस्पांस टीम ने रेस्क्यू चलाकर सभी छात्राओं समेत शिक्षिकाओं को बाहर निकाला. 32 छात्राओं को हल्की चोटें आईं जबकि 15 गंभीर लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

इस पूरी मॉक ड्रिल के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के अभ्यास लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इंसिडेंट रेस्पॉन्स टीम के सभी नोडल अधिकारी भविष्य में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल को वास्तविक घटना मानकर बचाव एवं राहत कार्य में अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे. इस बार की मॉक ड्रिल की कमियों को आगे दूर किया जाएगा.

बताते चलें कि जिला सूचना कंट्रोल रूम से मॉक ड्रिल के जानकारी दी गई कि कपकोट, बागेश्वर में 6.5 रिक्टर स्केल के भूकम्प आने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसका असर नैनीताल, रामनगर, कालाढूंगी व धारी में हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही बचाव और राहत के लिए रिस्पांस टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

नैनीताल जिला प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास.

नैनीताल: इन दिनों उत्तराखंड में लगातार तेजी से बढ़ रही भूकंप की घटनाओं से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया. भूकंप समेत अन्य घटनाओं के दौरान जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू कर लोगों को मदद पहुंच सके, इस मकसद से ये अभ्यास किया गया था. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर आपातकाल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.

इस दौरान जिला कंट्रोल रूम से आपदा प्रबंधन टीम को निर्देश मिले कि नैनीताल के मल्ली ताल बाजार में भूकंप से एक रेस्टोरेंट क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं रेस्टोरेंट के आसपास की कपड़ों की दुकान में काफी क्षति भी हुई है. इन दुकानों में15 से 18 लोगों के फंसने की सूचना है. खबर मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरएफ, अग्निशमन, समेत विभिन्न टीम राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचीं. रिस्पांस टीम ने रेस्क्यू अभियान चला कर घायलों को रेस्क्यू किया.
पढ़ें- पहलः नैनीताल में 'नशा छोड़ो दूध पियो' अभियान शुरू, युवाओं में नशे की लत कम करना है मकसद

इसी बीच, अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की लैब में आग लगने की घटना के बाद 157 छात्राएं और 6 अध्यापिकाओं के फंसे होने की सूचना मिली, जिसपर क्विक रिस्पांस टीम ने रेस्क्यू चलाकर सभी छात्राओं समेत शिक्षिकाओं को बाहर निकाला. 32 छात्राओं को हल्की चोटें आईं जबकि 15 गंभीर लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.

इस पूरी मॉक ड्रिल के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह के अभ्यास लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि इंसिडेंट रेस्पॉन्स टीम के सभी नोडल अधिकारी भविष्य में आयोजित होने वाली मॉक ड्रिल को वास्तविक घटना मानकर बचाव एवं राहत कार्य में अपनी जिम्मेदारी पूरी करेंगे. इस बार की मॉक ड्रिल की कमियों को आगे दूर किया जाएगा.

बताते चलें कि जिला सूचना कंट्रोल रूम से मॉक ड्रिल के जानकारी दी गई कि कपकोट, बागेश्वर में 6.5 रिक्टर स्केल के भूकम्प आने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसका असर नैनीताल, रामनगर, कालाढूंगी व धारी में हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही बचाव और राहत के लिए रिस्पांस टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.