ETV Bharat / state

नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला नौसेना में बनीं अफसर, माता-पिता ने कंधों पर लगाई स्ट्राइप

नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला (Nainika Rautela) भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बन गई हैं. नैनिका आज केरल स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला से पास आउट हो गई है. नैनिका के अफसर बनने पर नैनीताल में खुशी की लहर है.

Indian Navy sub lieutenant nainika rautela
नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला नौसेना में बनीं अफसर
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 8:30 PM IST

नैनीतालः उत्तराखंड की बेटी नैनिका रौतेला भारतीय नौसेना (Indian Navy) में अधिकारी बन गई हैं. नैनीताल की रहने वाली नैनिका (Nainika Rautela) बतौर सब लेफ्टिनेंट तैनात हो गई हैं. केरल में आयोजित पासिंग आउट परेड में नैनिका के माता पिता ने उनके कंधों पर स्ट्राइप लगाई.

नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला की नियुक्ति भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुई है. नैनिका केरल स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं. जहां नैनिका की मां डॉ. बसंती रौतेला और पिता राम सिंह ने उसके कंधों पर स्ट्राइप (रैंक) लगाई. नैनिका की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

nainika rautela
सब लेफ्टिनेंट नैनिका रौतेला.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी ने 'मायानगरी' में बनाई पहचान, फिल्मों में बिखेर रही जलवा

बता दें कि नैनीताल निवासी नैनिका रौतेला का चयन बीती मई को भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था. जिसके बाद केरल में स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला में नौनिका की ट्रेनिंग हुई. 22 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद आज वो अकादमी से पास आउट हुईं.

nainika rautela
अपने माता-पिता के साथ नैनिका रौतेला.

ये भी पढ़ेंः यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर उत्तराखंड की बेटी ने लहराया तिरंगा

नैनीताल में हुई नैनिका की शिक्षा-दीक्षाः नैनिका रौतेला की कक्षा छह तक की पढ़ाई मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर और इंटर तक की शिक्षा सेंट मैरी नैनीताल से हुई. जिसके बाद उन्होंने रुड़की में स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.

nainika rautela
भारतीय नौसेना में अधिकारी बनीं नैनिका रौतेला.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी अदिति भट्ट ने हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

वहीं, सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से पहले नैनिका गुरुग्राम स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी एक्सेंसर में गूगल के लिए बतौर इंजीनियर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. नैनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया है.

नैनीतालः उत्तराखंड की बेटी नैनिका रौतेला भारतीय नौसेना (Indian Navy) में अधिकारी बन गई हैं. नैनीताल की रहने वाली नैनिका (Nainika Rautela) बतौर सब लेफ्टिनेंट तैनात हो गई हैं. केरल में आयोजित पासिंग आउट परेड में नैनिका के माता पिता ने उनके कंधों पर स्ट्राइप लगाई.

नैनीताल की बेटी नैनिका रौतेला की नियुक्ति भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुई है. नैनिका केरल स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल हुईं. जहां नैनिका की मां डॉ. बसंती रौतेला और पिता राम सिंह ने उसके कंधों पर स्ट्राइप (रैंक) लगाई. नैनिका की सफलता से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.

nainika rautela
सब लेफ्टिनेंट नैनिका रौतेला.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी ने 'मायानगरी' में बनाई पहचान, फिल्मों में बिखेर रही जलवा

बता दें कि नैनीताल निवासी नैनिका रौतेला का चयन बीती मई को भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था. जिसके बाद केरल में स्थित नौसेना अकादमी एझिमाला में नौनिका की ट्रेनिंग हुई. 22 हफ्ते की ट्रेनिंग के बाद आज वो अकादमी से पास आउट हुईं.

nainika rautela
अपने माता-पिता के साथ नैनिका रौतेला.

ये भी पढ़ेंः यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर उत्तराखंड की बेटी ने लहराया तिरंगा

नैनीताल में हुई नैनिका की शिक्षा-दीक्षाः नैनिका रौतेला की कक्षा छह तक की पढ़ाई मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर और इंटर तक की शिक्षा सेंट मैरी नैनीताल से हुई. जिसके बाद उन्होंने रुड़की में स्थित कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.

nainika rautela
भारतीय नौसेना में अधिकारी बनीं नैनिका रौतेला.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बेटी अदिति भट्ट ने हंगेरियन इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

वहीं, सब लेफ्टिनेंट पद पर चयन होने से पहले नैनिका गुरुग्राम स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी एक्सेंसर में गूगल के लिए बतौर इंजीनियर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. नैनिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया है.

Last Updated : Nov 27, 2021, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.