हल्द्वानी: उत्तराखंड में पहली बार मिस्टर इंडिया 2020 बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन इंडिया हिमालया फिटनेस एक्सपो के तत्वावधान में 12 अप्रैल को होने जा रहा है. जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के प्रतिभागी प्रतिभाग कर सकते हैं. बता दें, इस प्रतियोगिता में कई राज्यों के करीब 400 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे.
इंडियन हिमालयन फिटनेस एक्सपो संस्था के पदाधिकारियों ने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता कर बताया कि उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उन्हें मंच प्रदान करने की जरूरत है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य कुमाऊं सहित उत्तराखंड की प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना और लोगों को अपनी सेहत के प्रति जागरुक करना है. बता दें, उत्तराखंड में पहली बार राष्ट्रीय स्तर कि मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता हो रही है.
पढ़े: 9 अप्रैल से नैनीताल में शुरू होगी माउंटेन बाइकिंग रैली, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
12 अप्रैल को हल्द्वानी के उत्थान मंच हीरा नगर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मिस्टर कुमाऊं, मिस्टर उत्तराखंड और मिस्टर इंडिया महिला और पुरुष दोनों वर्गों में से चुना जाएगा.