नैनीतालः पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी आज नैनीताल के भवाली स्टेट बाबा नीम करौली महाराज के मंदिर पहुंचे. उन्होंने हनुमान के अवतार माने जाने वाले बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन किए. वरुण गांधी अपने निजी दौरे पर यहां पहुंचे थे और मीडिया से भी दूरी बनाए रखी.
सांसद वरुण गांधी नीम करौली बाबा के दर्शन के लिए कैची धाम पहुंचे. वरुण गांधी ने बाबा की मूर्ति के सक्षम ध्यान लगाया और मंदिर के बारे में जानकारी ली. वरुण अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा के धाम पहुंचे थे.
पढ़ें- बारिश और बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटक, कालसी-चकराता मार्ग बंद
मंदिर पहुंचकर बाबा को सॉल ओढाकर माथा टेका. साथ ही कुछ देर बाबा के तप स्थान पर बैठकर ध्यान लगाया. वरुण ने बताया कि उन्हें कैची मंदिर सपने में दिखा और उनको बाबा के दर्शन हुवे थे, जिसके बाद उन्होंने बाबा के दर्शन करने की ठानी और यहां पहुंच गए. इस दौरान वरुण ने कहा कि उन्हें बाबा के दर्शन करने से आत्मिक शांति मिली है.
वरुण के जाने के बाद मंदिर के पदाधिकारी प्रदीप साह ने बताया कि सांसद गांधी ने देश में सुख शांति की कामना की, उन्होंने मंदिर परिसर के साथ ही आसपास की प्राकृतिक सुंदरता को सराहा.