हल्द्वानीः गंगोत्री विधानसभा के विधायक गोपाल रावत के निधन पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने दुख जताया है. सांसद भट्ट ने उनके निधन पर बीजेपी के साथ-साथ उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी ने एक हफ्ते के भीतर अपने दो सीनियर नेताओं को खो दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री बच्ची सिंह रावत के बाद गोपाल रावत का जाना बीजेपी के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल रावत अपने क्षेत्र में विकास के लिए जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में बीजेपी गोपाल रावत के परिवार के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक गोपाल रावत का निधन, कैंसर से थे पीड़ित
कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे गोपाल रावत
बता दें कि गंगोत्री विधानसभा के विधायक गोपाल रावत का गुरुवार को निधन हो गया था. गोपाल रावत बीते लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. हाल ही में उन्हें पीलिया की शिकायत पर देहरादून के गोविंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनका निधन हो गया. इससे पहले गोपाल रावत कैंसर की शिकायत पर मुंबई के कैंसर अस्पताल में भर्ती हुए थे. मुंबई कैंसर अस्पताल में स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद वे उत्तराखंड वापस लौट आए थे.
ये भी पढ़ेंः नहीं रहे गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, जानें राजनीतिक सफर
सीएम तीरथ ने की शोक संवेदना व्यक्त
वहीं, उनके निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे गंगोत्री के विधायक श्री गोपाल रावत जी के निधन का दुःखद समाचार सुनकर आहत हूं. उनसे जुड़ी कई यादें मेरे स्मृति पटल पर ताजा हो गईं हैं, मन व्यथित है. बीते 17 अप्रैल को मैं उनकी कुशलक्षेम पूछने देहरादून के एक निजी अस्पताल में गया था.'