हल्द्वानी: लॉकडाउन खुलने के बाद अब अवैध शराब का कारोबार फलने फूलने लगा है. इन दिनों नैनीताल जनपद में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है. शराब माफिया हरियाणा ब्रांड सहित कई राज्यों के सस्ती शराब लाकर उत्तराखंड में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. आबकारी और पुलिस विभाग शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, इसके बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
आबकारी विभाग नैनीताल जनपद ने पिछले 5 महीनों में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर 69 मामले दर्ज किए हैं. साथ ही 1520 लीटर अवैध कच्ची और देसी शराबी बरामद किया है. जबकि 69 लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की है. आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब का कारोबार बंद था, लेकिन लॉकडाउन खुले के बाद शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं.
पढ़ें-मरीज की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर
जिनके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है. अवैध शराब रोकने के लिए क्षेत्रीय परिवर्तन दल के अलावा जनपदीय परिवर्तन दल लगातार कार्रवाई कर रहा है. अवैध शराब रोकने के लिए विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. लेकिन कई बार माफिया शराब को छोड़कर भागने में कामयाब हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 2 महीनों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 सौ लीटर से अधिक शराब बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है और मामले न्यायालय में चल रहे हैं.