रामनगर: आज रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कोरोना मरीजों की मदद के लिए शुरू किए गए आयुष रथ को रवाना किया. आयुष रथ के माध्यम से होम्योपैथिक दवा व आयुर्वेदिक चिकित्सकों के माध्यम से लोगों के इम्यून सिस्टम बढ़ाने में मदद की जाएगी. उन्होंंने इस रथ को रामनगर के लोक निर्माण विश्राम गृह से रवाना किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि सभी एकजुट होकर कोरोना का मुकाबला करें. उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी में एलोपैथिक चिकित्सक अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. अब सरकार ने इस बीमारी के लिए होम्योपैथिक दवा व आयुर्वेदिक चिकित्सकों को भी मोर्चे पर तैनात किया है.
पढ़ें: प्रकृति का एक ऐसा योद्धा जिसने पद्मश्री ठुकराई, बहुगुणा की यादें
इस रथ के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दवा की किट पहुंचाई जाएगी. यह आयुष रथ प्रत्येक गांव में जाएगा. उन्होंने सभी से इसका लाभ लेने की अपील की है. बता दें कि होम्योपैथिक द्वारा इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए भी इस रथ के माध्यम से दवाएं दी जा रही हैं.