नैनीताल: ठंडी सड़क इलाके में सोमवार झील किनारे बैग और पर्स मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उसमें युवक का पर्स, जूते और एक नोट बरामद हुआ. बैग कुलदीप आगरी (30) का था, जो रविवार से लापता था. आशंका जताई गई कि युवक ने झील में छलांग लगा दी है.
इसके बाद युवक की तलाश में फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. देर शाम तक युवक को कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक कुलदीप आगरी रविवार सुबह को घर से बाजार के लिए निकाला था, लेकिन देर रात तक भी वो नहीं पहुंचा. रात से ही परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे, लेकिन सुबह तक उन्हें कुलदीप के बारे में कोई सूचना नहीं मिली.
पढ़ें- 21 साल की युवती ने की आत्महत्या, परिजनों से पूछताछ में जुटी पुलिस
वहीं सोमवार तो कुलदीप का बैग और पर्स ठंडी सड़क इलाके में झील के किनारे मिला. बैग से पुलिस को जो नोट बरामद हुआ है, उसमें कुछ रिश्तेदारों के नंबर लिखे हुए थे. साथ ही लिखा हुआ था कि उसे माफ कर दिया जाए. इसी वजह से पुलिस आशंका जता रही है कि कुलदीप ने झील में छलांग लगा दी है. परिजनों के मुताबिक कुलदीप बीते कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था.