ETV Bharat / state

अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पुण्यतिथि आज, गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि - हल्द्वानी की ताजा खबरें

Ashok Chakra winner Shaheed Mohan Nath Goswami अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की आज नौवीं पुण्यतिथि है. इसी मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिवार के लोगों ने शाहिद के नाम पर की गई घोषणाएं पूरी नहीं होने पर मंत्री से घोषणाएं जल्द पूरी करने की मांग उठाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Sep 3, 2023, 5:21 PM IST

अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पुण्यतिथि आज

हल्द्वानी: बिन्दुखत्ता स्थित अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की आज 9वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी उनके घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी समाधि पर मूर्ति स्थापित करने के लिए सैनिक कल्याण विभाग को निर्देशित किया.

Ashok Chakra winner Shaheed Mohan Nath Goswami
अधूरी घोषणाएं पूरी करने के लिए सैनिक कल्याण विभाग को मंत्री ने दिए निर्देश

शहीद मोहन नाथ गोस्वामी ने 10 आतंकियों को किया था ढेर: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शहीद मोहन नाथ गोस्वामी ने 10 आतंकियों को ढेर करते हुए शहादत दी थी, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार सैनिकों के सम्मान के लिए देहरादून में सैनिक धाम बना रही है. यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है. सरकार द्वारा शहीद सैनिक परिवार के साथ-साथ सैनिकों को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा हैं.

Ashok Chakra winner Shaheed Mohan Nath Goswami
अशोक चक्र विजेता मोहन नाथ गोस्वामी के परिवार से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

भावना गोस्वामी ने घोषणाएंं पूरी न करने का लगाया आरोप: शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी ने आरोप लगाया कि जिस समय उनके पति शहीद हुए थे. उस समय सरकार द्वारा उनको नौकरी देने और मिनी स्टेडियम, स्कूल और सड़क का नाम उनके नाम पर करने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक उनको नौकरी नहीं मिली है.

Ashok Chakra winner Shaheed Mohan Nath Goswami
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के मंत्री गणेश जोशी ने दी सलामी

8 साल बाद भी मिनी स्टेडियम के नाम पर नहीं लगी एक ईंट : साथ ही मिनी स्टेडियम की घोषणा पर उसी समय सरकार ने स्टेडियम के नाम पर जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया था, लेकिन 8 साल बाद भी मिनी स्टेडियम के नाम पर एक ईंट नहीं लगाई गई है. उन्होंने कहा कि स्कूल का नाम शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम करवाने के लिए सरकार से लेकर शासन तक दौड़ लगाती रहीं, लेकिन वहां से भी कोई उम्मीद नहीं मिली. आखिरकार उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गवर्नर गुरमीत सिंह से मुलाकात करने के बाद स्कूल का नाम शाहिद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर किया गया है.

ये भी पढ़ें: सैन्य धाम के लिए खास होगा 3 जुलाई का दिन, रखी जाएगी अमर ज्योति की आधारशिला

खेल विभाग को सैनिक कल्याण मंत्री ने दिए निर्देश: वहीं, मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तत्कालीन हरीश रावत सरकार द्वारा मिनी स्टेडियम की घोषणा की गई थी. जिससे ये बात उनके संज्ञान में नहीं थी. ऐसे में अब उस घोषणा को पूरा करने के लिए अधिकारियों और खेल विभाग को निर्देशित करेंगे. जिससे शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर बनने वाले स्टेडियम का जल्द से जल्द निर्माण हो सके.
ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: शौर्य दिवस पर कारगिल शहीदों को किया याद, राज्यपाल और CM ने अर्पित की श्रद्धांजलि

अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पुण्यतिथि आज

हल्द्वानी: बिन्दुखत्ता स्थित अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की आज 9वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी उनके घर पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकी समाधि पर मूर्ति स्थापित करने के लिए सैनिक कल्याण विभाग को निर्देशित किया.

Ashok Chakra winner Shaheed Mohan Nath Goswami
अधूरी घोषणाएं पूरी करने के लिए सैनिक कल्याण विभाग को मंत्री ने दिए निर्देश

शहीद मोहन नाथ गोस्वामी ने 10 आतंकियों को किया था ढेर: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि शहीद मोहन नाथ गोस्वामी ने 10 आतंकियों को ढेर करते हुए शहादत दी थी, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य सरकार सैनिकों के सम्मान के लिए देहरादून में सैनिक धाम बना रही है. यह उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है. सरकार द्वारा शहीद सैनिक परिवार के साथ-साथ सैनिकों को सम्मान देने का प्रयास किया जा रहा हैं.

Ashok Chakra winner Shaheed Mohan Nath Goswami
अशोक चक्र विजेता मोहन नाथ गोस्वामी के परिवार से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

भावना गोस्वामी ने घोषणाएंं पूरी न करने का लगाया आरोप: शहीद मोहन नाथ गोस्वामी की पत्नी भावना गोस्वामी ने आरोप लगाया कि जिस समय उनके पति शहीद हुए थे. उस समय सरकार द्वारा उनको नौकरी देने और मिनी स्टेडियम, स्कूल और सड़क का नाम उनके नाम पर करने की घोषणा की गई थी, लेकिन आज तक उनको नौकरी नहीं मिली है.

Ashok Chakra winner Shaheed Mohan Nath Goswami
शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के मंत्री गणेश जोशी ने दी सलामी

8 साल बाद भी मिनी स्टेडियम के नाम पर नहीं लगी एक ईंट : साथ ही मिनी स्टेडियम की घोषणा पर उसी समय सरकार ने स्टेडियम के नाम पर जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया था, लेकिन 8 साल बाद भी मिनी स्टेडियम के नाम पर एक ईंट नहीं लगाई गई है. उन्होंने कहा कि स्कूल का नाम शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम करवाने के लिए सरकार से लेकर शासन तक दौड़ लगाती रहीं, लेकिन वहां से भी कोई उम्मीद नहीं मिली. आखिरकार उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गवर्नर गुरमीत सिंह से मुलाकात करने के बाद स्कूल का नाम शाहिद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर किया गया है.

ये भी पढ़ें: सैन्य धाम के लिए खास होगा 3 जुलाई का दिन, रखी जाएगी अमर ज्योति की आधारशिला

खेल विभाग को सैनिक कल्याण मंत्री ने दिए निर्देश: वहीं, मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तत्कालीन हरीश रावत सरकार द्वारा मिनी स्टेडियम की घोषणा की गई थी. जिससे ये बात उनके संज्ञान में नहीं थी. ऐसे में अब उस घोषणा को पूरा करने के लिए अधिकारियों और खेल विभाग को निर्देशित करेंगे. जिससे शहीद मोहन नाथ गोस्वामी के नाम पर बनने वाले स्टेडियम का जल्द से जल्द निर्माण हो सके.
ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: शौर्य दिवस पर कारगिल शहीदों को किया याद, राज्यपाल और CM ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Last Updated : Sep 3, 2023, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.