हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के पांच नदियों में से इस खनन सत्र के लिए दो नदियों से खनन पूर्ण होने के बाद बंद कर दिया गया है. पहले से ही दाबका नदी में खनन का कार्य बंद हो चुका है. जबकि, नंधौर नदी से खनन निकासी बुधवार से बंद कर दिया गया है. वहीं, गौला नदी, कोसी नदी और शारदा नदी का खनन निकासी कार्य 30 जून को बंद होगा.
प्रभागीय वन अधिकारी मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस सत्र में नदियों से खनन निकासी का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया था. शासन के निर्देश के बाद 30 जून तक कुमाऊं मंडल के पांच नदियों से खनन निकासी काम की अवधि को बढ़ाया गया था. ऐसे में दाबका नदी और नंधौर नदी में खनन निकासी लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद बुधवार से बंद कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि नंधौर नदी से 6 लाख 94 हजार घनमीटर खनन निकासी का लक्ष्य रखा गया था. जिसको पूरा कर लिया गया है.
पढ़ें: कांग्रेसियों ने बनाई मानव श्रृंखला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उन्होंने बताया कि नदियों से अवैध खनन ना हो इसको लेकर अतिरिक्त वन कर्मियों को तैनाती की जा रही है. साथी खनन निकासी गेटों पर खाई खोदकर बंद करने का काम किया जा रहा है. जिससे कि अवैध खनन पर लगाम लगाई जा सके.