हल्द्वानीः दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासियों को उनके गांव के स्कूलों और पंचायत भवनों में क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में कई लोग क्वारंटाइन में अपने समय का अच्छा सदुपयोग भी कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा बिंदुखता में देखने को मिल रहा है. जहां एक इंटर कॉलेज में करीब 25 युवाओं को क्वारंटाइन किया गया है. जो स्कूल की सूरत बदलने का भी काम कर रहे हैं. ये युवा साफ-सफाई से लेकर योगा भी कर रहे हैं.
दरअसल, नैनीताल जिले के बिंदुखता स्थित राजकीय इंटर कॉलेज बिंदुखेड़ा में करीब 25 युवाओं को क्वारंटाइन किया गया है. ये युवा महाराष्ट्र और गुजरात से लौटे हैं. ऐसे में कई युवक ऐसे भी हैं जो इसी इंटर कॉलेज में पढ़ाई भी कर चुके हैं और लॉकडाउन के चलते इनकी नौकरी जा चुकी है. अब अपने घर लौटे हैं, जो क्वारंटाइन में स्कूल को संवारने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः DM के सरकारी नंबर पर अब एक भी कॉल नहीं होगी 'MISS', निकाला ये तरीका
क्वारंटाइन में युवा अपनी सेहत का ख्याल भी रख रहे हैं. सुबह-शाम योगा कर खुद को फिट भी रख रहे हैं. युवाओं की इस मुहिम में स्कूल के प्रभारी वीरेंद्र नयाल भी उनका पूरा सहयोग दे रहे हैं. वहीं, युवाओं का कहना है कि उनका स्कूल से लगाव है. स्कूल बीते तीन महीने से बंद है तो उन्होंने सफाई व्यवस्था का बीड़ा उठाया है. क्वारंटाइन युवाओं ने स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन से पेंट की मांग की है, जिससे वो स्कूल की दीवारों की पेंटिंग कर सके.