ETV Bharat / state

वाह बिटिया: मां हुई अस्पताल में भर्ती, तो नन्हीं मेघा ने वहीं शुरू कर दी ऑनलाइन पढ़ाई - Megha Joshi of Ramnagar

बच्चियों में पढ़ाई की ललक बढ़ती जा रही है. इसकी एक बनगी रामनगर में देखने को मिली. एक महिला ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुई तो बेटी की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. दिलेर बेटी मां के साथ अस्पताल गई और वहां ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी.

meghna-joshi-attending-online-classes-from-hospital-itself
मां हुई अस्पताल में भर्ती, तो नन्ही बेटी ने संभाला मोर्चा
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 5:07 PM IST

रामनगर: इंसान अगर ठान ले तो परिस्थितियां उसको कभी नहीं रोक सकतीं. इसका उदाहरण रामनगर की एक पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली मेघा जोशी है. मेघा की मां का रामनगर के एक निजी अस्पताल में रसौली का एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है. ऐसे हालात में भी इस बच्ची ने अपनी मां को नहीं छोड़ा. मेघा मां के साथ रहकर भी अपनी ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रही है.

बता दें अल्मोड़ा जिले के गरमपानी की रहने वाली भावना जोशी रसौली के ऑपरेशन के लिए रामनगर के अस्पताल पहुंची थीं. इस दौरान उनकी नन्हीं बेटी भी साथ थी. डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ही ऑपरेशन करने की सलाह दी थी. जिसके बाद भावना ने तुरंत बाहर काम करने वाले पति से फोन पर परामर्श लिया. पति ने ऑपरेशन कराने को कहा तो भावना अस्पताल में भर्ती हो गईं.

मां हुई अस्पताल में भर्ती, तो नन्ही बेटी ने संभाला मोर्चा

पढ़ें- देहरादून में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा', घर से निकलने से पहले जानिए ट्रैफिक रूट

अगले दिन भावना का आपरेशन हो गया. इस दौरान 5वीं में पढ़ने वाली मेघा जोशी भी अपनी मां के साथ ही रही. मां की हालत को देखते हुए छोटी सी मेघा ने उन्हीं के साथ रहने का फैसला लिया. इस दौरान मेघा ने अपनी ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखी.

पढ़ें- सावन का आखिरी सोमवार: दक्षेश्वर महादेव मंदिर में लगा शिव भक्तों का तांता

मेघा अपनी मां का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रही है. मेघा का कहना है कि वो अपनी मां को अकेला नहीं छोड़ सकती थी. पिताजी बाहर नौकरी करते हैं. ऐसे में उसने मां के साथ अस्पताल में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने की बात कही. बता दें मेघा के पिता बाहर नौकरी करते हैं. जिसके कारण वे भावना के ऑपरेशन के लिए आ नहीं सके. ऐसे में छोटी सी मेघा ने मां का साथ देने के साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी.

रामनगर: इंसान अगर ठान ले तो परिस्थितियां उसको कभी नहीं रोक सकतीं. इसका उदाहरण रामनगर की एक पांचवीं क्लास में पढ़ने वाली मेघा जोशी है. मेघा की मां का रामनगर के एक निजी अस्पताल में रसौली का एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है. ऐसे हालात में भी इस बच्ची ने अपनी मां को नहीं छोड़ा. मेघा मां के साथ रहकर भी अपनी ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रही है.

बता दें अल्मोड़ा जिले के गरमपानी की रहने वाली भावना जोशी रसौली के ऑपरेशन के लिए रामनगर के अस्पताल पहुंची थीं. इस दौरान उनकी नन्हीं बेटी भी साथ थी. डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ही ऑपरेशन करने की सलाह दी थी. जिसके बाद भावना ने तुरंत बाहर काम करने वाले पति से फोन पर परामर्श लिया. पति ने ऑपरेशन कराने को कहा तो भावना अस्पताल में भर्ती हो गईं.

मां हुई अस्पताल में भर्ती, तो नन्ही बेटी ने संभाला मोर्चा

पढ़ें- देहरादून में बीजेपी की 'जन आशीर्वाद यात्रा', घर से निकलने से पहले जानिए ट्रैफिक रूट

अगले दिन भावना का आपरेशन हो गया. इस दौरान 5वीं में पढ़ने वाली मेघा जोशी भी अपनी मां के साथ ही रही. मां की हालत को देखते हुए छोटी सी मेघा ने उन्हीं के साथ रहने का फैसला लिया. इस दौरान मेघा ने अपनी ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रखी.

पढ़ें- सावन का आखिरी सोमवार: दक्षेश्वर महादेव मंदिर में लगा शिव भक्तों का तांता

मेघा अपनी मां का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रही है. मेघा का कहना है कि वो अपनी मां को अकेला नहीं छोड़ सकती थी. पिताजी बाहर नौकरी करते हैं. ऐसे में उसने मां के साथ अस्पताल में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई करने की बात कही. बता दें मेघा के पिता बाहर नौकरी करते हैं. जिसके कारण वे भावना के ऑपरेशन के लिए आ नहीं सके. ऐसे में छोटी सी मेघा ने मां का साथ देने के साथ ही अपनी पढ़ाई भी जारी रखी.

Last Updated : Aug 16, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.