ETV Bharat / state

हल्द्वानी एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को जान से मारने की धमकी, इंस्टाग्राम पर डाला अश्लील वीडियो

हल्द्वानी एमबीपीजी छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने एक युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि विवेचना के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 8:52 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को जान से मारने की धमकी मिली है. यही नहीं इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो भी पोस्ट करने का आरोप है. पूरे मामले में छात्र संघ अध्यक्ष की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने एक छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला: पुलिस के मुताबिक शिवालिक विहार बिठौरिया नंबर एक निवासी रश्मि लमगड़िया एमडीपीजी छात्र संघ अध्यक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि छात्र संघ चुनाव के दौरान एक छात्र ने इंस्टाग्राम पर उनके और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकत की थी. जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से आरोपी छात्र उससे दुश्मनी रखने लगा. 31 मार्च को आरोपी छात्र के दोस्त मुकेश पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उसके खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग किया.
पढ़ें-हरिद्वार बिरला घाट के पास युवक पुल की रेलिंग पर चढ़ा, पुलिस बेखर

क्या कह रही पुलिस: साथ ही हाथ में शराब की बोतल लेकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई. पूरे मामले में रश्मि ने आरोपी युवक मुकेश पांडे के खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं. मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जहां एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देकर भारी मतों से जीत हासिल की थी. रश्मि लमगड़िया ने कुछ दिन पहले ही छात्र पदाधिकारियों के साथ कॉलेज के छत पर चढ़कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए कूदने की धमकी दी थी. जहां पूरे दिन कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. वहीं एबीवीपी और रश्मि के समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ था. रश्मि को एक बार फिर से धमकी मिलने और इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो डालने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया को जान से मारने की धमकी मिली है. यही नहीं इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो भी पोस्ट करने का आरोप है. पूरे मामले में छात्र संघ अध्यक्ष की तहरीर पर मुखानी पुलिस ने एक छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानिए क्या है पूरा मामला: पुलिस के मुताबिक शिवालिक विहार बिठौरिया नंबर एक निवासी रश्मि लमगड़िया एमडीपीजी छात्र संघ अध्यक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि छात्र संघ चुनाव के दौरान एक छात्र ने इंस्टाग्राम पर उनके और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अश्लील हरकत की थी. जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से आरोपी छात्र उससे दुश्मनी रखने लगा. 31 मार्च को आरोपी छात्र के दोस्त मुकेश पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर उसके खिलाफ अश्लील भाषा का प्रयोग किया.
पढ़ें-हरिद्वार बिरला घाट के पास युवक पुल की रेलिंग पर चढ़ा, पुलिस बेखर

क्या कह रही पुलिस: साथ ही हाथ में शराब की बोतल लेकर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई. पूरे मामले में रश्मि ने आरोपी युवक मुकेश पांडे के खिलाफ मुखानी थाने में तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं. मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा का कहना है कि छात्रसंघ अध्यक्ष की तहरीर पर आरोपी छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

गौरतलब है कि छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया ने एबीवीपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. जहां एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देकर भारी मतों से जीत हासिल की थी. रश्मि लमगड़िया ने कुछ दिन पहले ही छात्र पदाधिकारियों के साथ कॉलेज के छत पर चढ़कर अपनी मांगों को मनवाने के लिए कूदने की धमकी दी थी. जहां पूरे दिन कॉलेज में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. वहीं एबीवीपी और रश्मि के समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ था. रश्मि को एक बार फिर से धमकी मिलने और इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो डालने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.