हल्द्वानी: गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में भीषण आग लगी हुई है. कचरे में लगी आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है. कई एकड़ में फैले ट्रंचिंग ग्राउंड में पड़े लाखों टन कचरे को आग ने पूरी तरह से अपने आगोश में ले लिया है. जिसके चलते जहरीले धुएं का गुबार चारों ओर फैल रहा है. यहां तक कि कचरे का धुआं आसपास के क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है.
आग की घटना के कई घंटे बाद रात करीब 1 बजे फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन आज इतना विकराल है कि अभी भी ट्रंचिंग ग्राउंड धू-धू कर जल रहा है. आग ने पूरे ट्रंचिंग ग्राउंड को अपने आगोश में ले लिया है. कचरे का जहरीला धुआं लोगों के लिए सिर दर्द बना हुआ है.
हाईवे के किनारे बना ट्रंचिंग ग्राउंड पर्यटकों के लिए भी मुसीबत बन रहा है. पर्यटकों को इस धुंए से होकर गुजरना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि आग के चलते उनका क्षेत्र पूरी तरह से दूषित हो गया है. जहरीला धुआं लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है, लेकिन नगर निगम आग बुझाने की जहमत तक नहीं उठा रहा है. यहां तक कि आग से पास के जंगल को भी खतरा बना हुआ है.
पढ़ें- भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनने से बचाने के लिए हिंदू अधिक बच्चे पैदा करें: नरसिंहानंद
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड लगाया यंत्र: नगर निगम के टचिंग ग्राउंड में मौजूद लाखों तन कूड़े में भयंकर आग लगी हुई है जिस वजह से टचिंग ग्राउंड के आसपास कई किलोमीटर तक वातावरण बेहद दूषित हो गया है टचिंग ग्राउंड में इकट्ठा हुए विभिन्न प्रकार के कचरे का जहरीला धुआं लोगों के स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल रहा है. ऐसे में भारी प्रदूषण को देखते हुए क्षेत्रीय पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हल्द्वानी द्वारा ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पॉल्यूशन रिकॉर्ड करने वाला उपकरण स्थापित किया जा रहा है.
क्षेत्रीय पर्यावरण प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी डीके जोशी का कहना है कि ट्रंचिंग ग्राउंड में हमेशा आग लगने के बाद प्रदूषित होने की शिकायत मिलती है. लिहाजा इस बार विभाग द्वारा हवा की गुणवत्ता मापने के लिए उपकरण लगाया जा रहा है. यदि ट्रंचिंग ग्राउंड के धुएं से जहरीला प्रदूषण होता पाया गया तो तत्काल नगर निगम को नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी.