ETV Bharat / state

नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक, वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार सरोवर नगरी - नैनीताल न्यूज

देशभर से पहुंचे हजारों सैलानी नैनीताल की ठंडी और हसीन वादियों का लुत्फ ले रहे हैं. साथ ही नैनी झील में नौकायन का भी आनंद ले रहे हैं. वीकेंड होने से सरोवर नगरी में पर्यटकों का हुजूम उमड़ा हुआ है.

nainital tourist
नैनीताल में पर्यटक
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 9:08 PM IST

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर से पर्यटकों की आमद से गुलजार हो गई है. देशभर से पर्यटक नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. ज्यादातर सैलानी नैनीताल, मुक्तेश्वर समेत आस-पास के पर्यटक स्थल की ओर रुख कर रहे हैं.

बीते 3 दिनों की छुट्टी के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल की तरफ आ रहे हैं. जिससे नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल फुल हो चुके हैं. सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटक चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. पर्यटकों की आमद से नैनीताल का पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौट रहा है. जिससे पर्यटन कारोबारी अब खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि, नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर में पहुंचे से पहले जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक.

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों से उत्तराखंड गुलजार, पटरी पर लौट रहा कारोबार, कोविड गाइडलाइन तार-तार

सैलानी शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों हिमालय दर्शन, स्नो व्यू, लवर्स प्वाइंट, सुसाइड प्वाइंट समेत आस पास के सुहावने मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. जबकि, नैनीताल में तापमान 20 डिग्री के आसपास है. जिस वजह से यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है. वो यहां की हसीन और ठंडी वादियों का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में पर्यटक वाहनों की अब NO ENTRY, जाम से मिलेगी निजात

पर्यटकों की आमद से अब होटल कारोबारी, टैक्सी कारोबारी समेत नाव चालक और पर्यटन से जुड़े सभी कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से नैनीताल समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थलों में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था. वहीं, अब वीकेंड के मौके पर पर्यटक स्थल पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हो चले हैं. जिसके चलते अब उनका कारोबार ठीक चलने लगा है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाला समय उनके लिए खुशियां लेकर आएगा.

नैनीतालः सरोवर नगरी नैनीताल एक बार फिर से पर्यटकों की आमद से गुलजार हो गई है. देशभर से पर्यटक नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच रहे हैं. ज्यादातर सैलानी नैनीताल, मुक्तेश्वर समेत आस-पास के पर्यटक स्थल की ओर रुख कर रहे हैं.

बीते 3 दिनों की छुट्टी के चलते पर्यटक बड़ी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल की तरफ आ रहे हैं. जिससे नैनीताल के सभी पर्यटक स्थल फुल हो चुके हैं. सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटक चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. पर्यटकों की आमद से नैनीताल का पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौट रहा है. जिससे पर्यटन कारोबारी अब खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि, नैनीताल आने वाले पर्यटकों को शहर में पहुंचे से पहले जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

नैनीताल की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक.

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों से उत्तराखंड गुलजार, पटरी पर लौट रहा कारोबार, कोविड गाइडलाइन तार-तार

सैलानी शहर के विभिन्न पर्यटक स्थलों हिमालय दर्शन, स्नो व्यू, लवर्स प्वाइंट, सुसाइड प्वाइंट समेत आस पास के सुहावने मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. नैनीताल पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों गर्मी पड़ रही है. जबकि, नैनीताल में तापमान 20 डिग्री के आसपास है. जिस वजह से यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है. वो यहां की हसीन और ठंडी वादियों का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः नैनीताल में पर्यटक वाहनों की अब NO ENTRY, जाम से मिलेगी निजात

पर्यटकों की आमद से अब होटल कारोबारी, टैक्सी कारोबारी समेत नाव चालक और पर्यटन से जुड़े सभी कारोबारी खुश नजर आ रहे हैं. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बीते कुछ समय से नैनीताल समेत आसपास के सभी पर्यटक स्थलों में पर्यटन कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया था. वहीं, अब वीकेंड के मौके पर पर्यटक स्थल पर्यटकों की भीड़ से गुलजार हो चले हैं. जिसके चलते अब उनका कारोबार ठीक चलने लगा है. उन्हें उम्मीद है कि आने वाला समय उनके लिए खुशियां लेकर आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.