हल्द्वानी: लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत डायरिया के कारण एक साथ कई लोग बीमार पड़ गए. करीब तीन दर्जन से अधिक लोग उल्टी, दस्त और बुखार से परेशान चल रहे हैं. गंभीर स्थिति में कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर और घर-घर पहुंचकर लोगों का इलाज कर रही है. डॉक्टरों का कहना है सभी लोग डायरिया से पीड़ित हैं. कुछ लोगों को घर पर ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है तो कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इलाज के बाद मरीजों में जल्दी रिकवरी हो रही है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भागीरथी जोशी ने बताया कि लालकुआं क्षेत्र में अचानक डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम को तैनात कर मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावा घर-घर जाकर डॉक्टरों की टीम लोगों का उपचार कर रही है, जिसमें 20 मरीजों में डायरिया की शिकायत पाई गई है. वहीं डायरिया को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया, जहां 80 मरीजों की जांच की गई, पेयजल का सैंपल भी लिया गया है.
पढ़ें-बागेश्वर में डायरिया से पांच साल की बच्ची की मौत, 7 मरीजों का अस्पताल में चल रहा इलाज
जिससे पता चल सके कि डायरिया फैलने का क्या कारण है. डिप्टी सीएमओ डॉक्टर श्वेता भंडारी ने बताया कि डॉक्टर और आशा कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है. घरों में डायरिया के मरीज पाए जा रहे हैं, उनको दवाइयां और ओआरएस का घोल देने के साथ-साथ उबला पानी पीने, साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया जा रहा है.
जानिए क्या है डायरिया: डायरिया पाचन से जुड़ी एक समस्या है. लगातार दस्त और उल्टी होती है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. डिहाइड्रेशन की वजह से कई दूसरी तरह की समस्याएं शुरू हो सकती हैं. अगर यह समस्या कई दिनों तक बनी रहे तो इससे मौत भी हो सकती है. ऐसे में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें. डायरिया की बीमारी में ओआरएस और तरल पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है. जिससे शरीर में पानी की कमी को पूरा किया जा सके. अधिक दस्त और उल्टी होने की स्थिति में ड्रिप लगाने की भी जरूरत पड़ सकती है.