ETV Bharat / state

मनीष सिसोदिया का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला, कहा- उत्तराखंड को अब नहीं चाहिए स्टिंग वाले CM - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला. कहा कि हरीश रावत हो या त्रिवेंद्र सिंह रावत. दोनों के स्टिंग सामने आ चुके हैं. प्रदेश की जनता को अब स्टिंग वाले सीएम नहीं चाहिए.

manish sisodia
manish sisodia
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 8:15 PM IST

हल्द्वानीः दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जन संवाद जरिए आम लोगों के बीच पार्टी की बात रखी. साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हल्ला बोला. मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के दोनों मुख्यमंत्री चाहे, वह हरीश रावत हो या वर्तमान के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दोनों का ही स्टिंग देखने को मिला है. आम आदमी पार्टी के रहते इस राज्य को अब स्टिंग वाले मुख्यमंत्रियों की जरूरत नहीं है.

मनीष सिसोदिया का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला

हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस राज्य को अरविंद केजरीवाल जैसे गुड गवर्नेंस वाले सीएम की जरूरत है. वहीं, उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वे अपने पांच ऐसे काम बताएं, जिससे राज्य की जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ हुआ हो. वहीं, मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.

पढ़ेंः उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी को पुण्यतिथि पर किया गया याद

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से प्रदेश में न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि शिक्षा और बिजली-पानी जैसी मूलभूत जरुरतों के लिए भी जनता को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड के अंदर भी हमारी आम आदमी पार्टी पार्टी काम करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

हल्द्वानीः दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जन संवाद जरिए आम लोगों के बीच पार्टी की बात रखी. साथ ही प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हल्ला बोला. मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के दोनों मुख्यमंत्री चाहे, वह हरीश रावत हो या वर्तमान के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दोनों का ही स्टिंग देखने को मिला है. आम आदमी पार्टी के रहते इस राज्य को अब स्टिंग वाले मुख्यमंत्रियों की जरूरत नहीं है.

मनीष सिसोदिया का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला

हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस राज्य को अरविंद केजरीवाल जैसे गुड गवर्नेंस वाले सीएम की जरूरत है. वहीं, उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को चुनौती देते हुए कहा कि वे अपने पांच ऐसे काम बताएं, जिससे राज्य की जनता को प्रत्यक्ष रूप से लाभ हुआ हो. वहीं, मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए.

पढ़ेंः उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री स्वर्गीय नित्यानंद स्वामी को पुण्यतिथि पर किया गया याद

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से प्रदेश में न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, बल्कि शिक्षा और बिजली-पानी जैसी मूलभूत जरुरतों के लिए भी जनता को परेशान नहीं होना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल मॉडल की तर्ज पर उत्तराखंड के अंदर भी हमारी आम आदमी पार्टी पार्टी काम करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.