हल्द्वानी: पहाड़ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के चलते हल्द्वानी और इसके आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है. हल्द्वानी में रात के समय जहां न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है तो वहीं दिन न्यूनत तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बावजूद इसके नगर निगम हल्द्वानी ने सड़क पर रात गुजराने वाले बेसहारा लोगों के लिए ठंड से बचने की कोई व्यवस्था नहीं की है.
हल्द्वानी शहर में न तो अलावा की व्यवस्था की गई और न ही बेसहारा और राहगीरों के लिए रैन बसेरा खोला है. शहर के किसी भी चौराहे या सार्वजनिक स्थल पर अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. हल्द्वानी नगर निगम ने रैन बसेरों की जिम्मेदारी कुछ निजी संस्थाओं को दी ही, लेकिन वहां अभी भी ताले लटके हुए हैं. ये स्थिति तब है जब हल्द्वानी में ठंड अपने चरम पर पहुंच चुकी है.
पढ़ें- हल्द्वानी: कोर्ट का आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया दहेज उत्पीड़न का मामला
इस बारे में जब हल्द्वानी नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ठंड के मद्देनजर व्यवस्था कर ली गई है. अलाव जलाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी, अलाव जलाने के लिए टेंडर हो चुका है. इसके अलावा शहर के रैन बसेरों की जिम्मेदारी स्वयंसेवी संस्थाओं को दी गई है. अगर कही पर कोई रैन बसेरा बंद मिलता है या फिर वहां पर व्यवस्थाओं की कमी पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.