ETV Bharat / state

देशभर में थी यहां के शहद की डिमांड, लॉकडाउन ने चौपट किया कारोबार

नैनीताल में लॉकडाउन के कारण काश्तकारों की मुश्किलें भी बढ़ी हुई हैं. किसानों को अपनी फसल का पैसा भी हाथ नहीं लग पा रहा है. शहद का व्यवसाय करने वाले किसान भी मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं.

nainital farmer
मौन पालन करने वाले किसान प्रभावित.
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 3:53 PM IST

नैनीताल: लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर देश के गरीब काश्तकार पर पड़ रहा है. नैनीताल के मुक्तेश्वर और ज्योली गांव अपने शहद के व्यवसाय के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं. लॉकडाउन की वजह से ये कारोबार पूरी तरह से चौपट हो चुका है. काश्तकारों को इस साल करीब 80 फीसदी के नुकसान की आशंका है.

मौन पालन करने वाले किसान प्रभावित.

नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्र में किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते पहाड़ का काश्तकार काफी परेशान है. वहीं, नैनीताल का ज्योली गांव मौन पालन और शहद के लिए काफी प्रसिद्ध है. इस गांव में बनने वाला शहद देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है और हर साल इस गांव के शहद की विशेष मांग भी होती है.

पढ़ें: उत्तराखंड: दुनिया में बजता है यहां की चाय का डंका, लॉकडाउन में प्रभावित हुआ व्यवसाय

वहीं, नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटक भी इस शहद को अपने साथ ले जाते हैं. लेकिन, इस साल लॉकडाउन के कारण कोई भी पर्यटक नहीं आ रहा है. इसके चलते मौन पालन करने वाले किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

ज्योली गांव के किसान शेखर चंद्र भट्ट ने बताया कि सर्दियों के मौसम में उनके द्वारा अपनी मधुमक्खियों को परागण के लिए मैदानी क्षेत्र में भेजा जाता है. जहां मधुमक्खियां पराग एकत्र करती हैं. गर्मियों के मौसम में मधुमक्खियों को ज्योली गांव के गोदामों तक लाया जाता है. यहां पर उच्च क्वालिटी का शहद तैयार किया जाता है.

किसानों का कहना है कि इस साल लॉकडाउन के कारण मधुमक्खियां और उनसे निकलने वाला शहद बरेली, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों के खेतों में ही पड़ा हुआ है. इसके कारण मौन पालन करने वाले काश्तकारों को काफी नुकसान हो रहा है.

नैनीताल: लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर देश के गरीब काश्तकार पर पड़ रहा है. नैनीताल के मुक्तेश्वर और ज्योली गांव अपने शहद के व्यवसाय के लिए देशभर में प्रसिद्ध हैं. लॉकडाउन की वजह से ये कारोबार पूरी तरह से चौपट हो चुका है. काश्तकारों को इस साल करीब 80 फीसदी के नुकसान की आशंका है.

मौन पालन करने वाले किसान प्रभावित.

नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्र में किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है. इसके चलते पहाड़ का काश्तकार काफी परेशान है. वहीं, नैनीताल का ज्योली गांव मौन पालन और शहद के लिए काफी प्रसिद्ध है. इस गांव में बनने वाला शहद देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है और हर साल इस गांव के शहद की विशेष मांग भी होती है.

पढ़ें: उत्तराखंड: दुनिया में बजता है यहां की चाय का डंका, लॉकडाउन में प्रभावित हुआ व्यवसाय

वहीं, नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटक भी इस शहद को अपने साथ ले जाते हैं. लेकिन, इस साल लॉकडाउन के कारण कोई भी पर्यटक नहीं आ रहा है. इसके चलते मौन पालन करने वाले किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

ज्योली गांव के किसान शेखर चंद्र भट्ट ने बताया कि सर्दियों के मौसम में उनके द्वारा अपनी मधुमक्खियों को परागण के लिए मैदानी क्षेत्र में भेजा जाता है. जहां मधुमक्खियां पराग एकत्र करती हैं. गर्मियों के मौसम में मधुमक्खियों को ज्योली गांव के गोदामों तक लाया जाता है. यहां पर उच्च क्वालिटी का शहद तैयार किया जाता है.

किसानों का कहना है कि इस साल लॉकडाउन के कारण मधुमक्खियां और उनसे निकलने वाला शहद बरेली, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों के खेतों में ही पड़ा हुआ है. इसके कारण मौन पालन करने वाले काश्तकारों को काफी नुकसान हो रहा है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.