रामनगर: फतेहपुर रेंज में गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से गुहार भी लगाई है, लेकिन किसी ने भी ग्रामीणों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया. आखिर में गुरुवार को ग्रामीणों ने वन विभाग के फतेहपुर कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. उसी के बाद रामनगर के प्रभागीय वन अधिकारी ने गुलदार को पिंजरे में कैद करने और मारने के लिए वन्य जीव प्रतिपालक का पत्र भेजा है.
पढ़ें-शादी से मना करने पर एसिड अटैक की धमकी, सोशल मीडिया पर डाला आपत्तिजनक वीडियो
फतेहपुर रेंज में लगातार गुलदार के हमले से ग्रामीण खौफजदा हैं. शाम होते ही गुलदार के डर से ग्रामीण घरों के अंदर कैद होने को मजबूर हैं. कुछ दिनों पहले भी गुलदार ने दो बच्चों पर हमला किया था. इससे पहले भी गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बनाने की कोशिश कर चुका है.
इस मामले पर रामनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि फतेहपुर क्षेत्र में गुलदार ने कई मवेशियों और लोगों पर हमला किया है. जिससे ग्रामीण काफी डरे हुए हैं. ऐसे में गुलदार को पकड़ने के लिए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र भेजा गया है. मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक से पिजड़ा लगाने की अनुमति मांगी गई है. पत्र में लिखा गया है कि अगर पिजड़े में गुलदार नहीं फंसता तो उसको मारने की भी अनुमति दी जाए. पत्र का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रभागीय वन अधिकारी जोशी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के अंधेरे में घरों से बाहर ना निकले. क्षेत्र में कैमरा लगाकर गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है.