हल्द्वानी: नैनीताल जिले में कठघरिया क्षेत्र के नंदपुर गांव में एक तेंदुआ दिखाई दिया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुआ सड़क किनारे आश्रम की दीवार पर आराम से बैठा है, इस घटना को आसपास के लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे पर कैद कर लिया. हालांकि, कुछ देर बाद तेंदुआ वहां से जंगल की ओर चला गया, लेकिन तेंदुए के आबादी क्षेत्र में दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है. वहीं, ग्राम प्रधान ने इस घटनाक्रम की जानकारी वन विभाग को दी.
उधर, सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आसपास के इलाके में तेंदुए की तलाश की, लेकिन तेंदुआ जंगल की ओर जा चुका था. ऐसे में ग्रामीणों में डर है कि तेंदुआ कहीं आबादी वाले इलाकों में पहुंचकर जान-माल को नुकसान ना पहुंचाए.
ये भी पढ़े: टस्कर हाथी ने श्रमिक बीट वाचर को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट
बता दें कि इन दिनों लगातार हल्द्वानी शहर के आसपास और ग्रामीण क्षेत्र में जंगली जानवरों का मूवमेंट बढ़ रहा है, जिससे लोग खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. इसी हफ्ते हल्द्वानी के पॉश कॉलोनी पालम सिटी में भी गुलदार की धमक के बाद हड़कंप मच गया था.