रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में भू-माफिया हरे पेड़ों पर आरी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला शिवलालपुर क्षेत्र का है. जहां भू-माफियाओं ने आवासीय बिल्डिंग बनाने के लिए आम के तीन पेड़ों को काट दिया. घटना की सूचना मिलते ही उद्यान और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की, लेकिन माफिया फरार होने में कामयाब हो गए. वहीं, अब उद्यान विभाग बगीचे के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है.
बता दें कि रामनगर से एक किलोमीटर दूरी पर शिवलालपुर के पास चार बीघे की जमीन पर आम का बगीचा है. जहां बगीचे के मालिक की ओर से धीरे-धीरे आम के पेड़ों का सफाया किया जा रहा था. जिसकी शिकायत उद्यान विभाग को मिल रही थी. इसी कड़ी में उद्यान और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की. जहां टीम को देखते ही भू-माफिया मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः क्या कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से विलुप्त हो गए बारहसिंगे ? पढ़िए ये रिपोर्ट
उद्यान विभाग के प्रभारी अर्जुन सिंह परवाल का कहना है कि उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है. जहां पर तीन पेड़ कटे हुए पाए गए. जबकि, भू-माफियाओं की ओर से पांच अन्य आम के पेड़ों को काटने की तैयारी थी. बाग के मालिक का पता लगाया जा रहा है. पता लगते ही उससे जुर्माना वसूला जाएगा. जुर्माने के बाद भी अन्य पेड़ों को काटता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.