हल्द्वानीः नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने जिले में नशे के खिलाफ 'ऑपरेशन ब्लू' चला रखा है. जिसके तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने स्मैक तस्करों के पास से एक बाइक और 84 ग्राम स्मैक बरामद की है. बरामद स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
लालकुआं पुलिस ने रविवार को जिले के बॉर्डर इलाकों में चलाए जाने वाले 'ऑपरेशन ब्लू' के तहत तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए तीनों आरोपी उधमसिंह नगर के किच्छा के रहने वाले हैं. लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक सवार तीन युवकों को रोकने का इशारा किया गया तो तीनों युवक बाइक छोड़ भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को पकड़ा. तीनों युवकों के पास से 84 ग्राम स्मैक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ेंः होटल में मिला इंटर्न डॉक्टर का शव, मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबकि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक को किच्छा से हल्द्वानी ले जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों का नाम जावेद कुरैशी, उबेस कुरैशी और इमरान कुरैशी है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह काफी दिनों से स्मैक की तस्करी में लिप्त हैं. स्मैक बरेली से हल्द्वानी में सप्लाई दी जानी थी. स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस के आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है और बाइक सीज कर दी है.