ETV Bharat / state

हल्द्वानी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, चोरी का सामान बरामद - लालकुआं लेटेस्ट न्यूज

नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने शतिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दो चोरियों का खुलासा किया है. आरोपी के पास से पुलिस को चोरी का माल भी बरामद हुआ है.

Lalkuan
Lalkuan
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 7:16 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरों और दुकानों का ताला तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. आरोपी के पास से पुलिस को लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा और नकदी समेत बड़ी मात्रा में चोरी के अन्य माल बरमाद हुई है.

कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी अंकुर कुमार के घर में 16 अक्टूबर ताला तोड़कर चोरी हुई थी. चोर उनके यहां से करीब 10 हजार रुपए की नकदी, जेवरात और मोबाइल व कैमरा चोरी करके ले गए थे. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें- यूपी सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम 21 लाख की ठगी, बाराबंकी से आरोपी गिरफ्तार

चोर का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर पुलिस को कई सुराग मिले, उसी के आधार पर पुलिस ने लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर निवासी विकास शर्मा को गिरफ्तार किया है. विकास शर्मा के पास से पुलिस को जेवरात, नकदी, कैमरा और मोबाइल बरामद हुआ.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसी माह जन सेवा केंद्र की खिड़की तोड़कर लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन सहित नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पूरे मामले में पुलिस ने जन सेवा केंद्र में हुई चोरी का भी खुलासा करते हुए आरोपी के पास से चुराए गए लैपटॉप और बायोमेट्रिक मशीन भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी सहित कई अन्य मामलों में जेल जा चुका है.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरों और दुकानों का ताला तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था. आरोपी के पास से पुलिस को लैपटॉप, मोबाइल, कैमरा और नकदी समेत बड़ी मात्रा में चोरी के अन्य माल बरमाद हुई है.

कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी निवासी अंकुर कुमार के घर में 16 अक्टूबर ताला तोड़कर चोरी हुई थी. चोर उनके यहां से करीब 10 हजार रुपए की नकदी, जेवरात और मोबाइल व कैमरा चोरी करके ले गए थे. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की.
पढ़ें- यूपी सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम 21 लाख की ठगी, बाराबंकी से आरोपी गिरफ्तार

चोर का पता लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके आधार पर पुलिस को कई सुराग मिले, उसी के आधार पर पुलिस ने लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर निवासी विकास शर्मा को गिरफ्तार किया है. विकास शर्मा के पास से पुलिस को जेवरात, नकदी, कैमरा और मोबाइल बरामद हुआ.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इसी माह जन सेवा केंद्र की खिड़की तोड़कर लैपटॉप, बायोमेट्रिक मशीन सहित नकदी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पूरे मामले में पुलिस ने जन सेवा केंद्र में हुई चोरी का भी खुलासा करते हुए आरोपी के पास से चुराए गए लैपटॉप और बायोमेट्रिक मशीन भी बरामद किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी सहित कई अन्य मामलों में जेल जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.