नैनीताल/रुद्रपुर: कल से कुमाऊं विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होने जा रही है. जिसे लेकर विश्वविद्यालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. कल जो छात्र परीक्षा देने विश्वविद्यालय पहुंचेंगे उन सभी छात्रों की विश्वविद्यालय के गेटों पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके साथ ही छात्रों को सैनिटाइज करने की भी विशेष व्यवस्था की गई है.
कुमाऊं विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हरि सिंह बिष्ट ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में करीब 48 हजार छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षा देंगे. जिसमें 22 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं स्नातक प्रथम वर्ष के हैं. वहीं, बाहरी राज्यों से उत्तराखंड के कुमाऊं विश्वविद्यालय में परीक्षा देने आ रहे छात्रों का आज विश्वविद्यालय द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं
इसके अलावा स्थानीय छात्र-छात्राओं का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है. जिसके बाद ही सभी छात्र छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, विश्वविद्यालय के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया है. पिछले सालों जिस बैंच में 2 छात्र बैठते थे वहीं, इस बार उस बैंच में केवल 1 छात्र ही बैठेगा.
पढ़ें: पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'
वहीं, रुद्रपुर सरदार भगत सिंह कॉलेज में भी परीक्षाओं को लेकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं. इस वर्ष होने वाली परीक्षाएं 2 घंटे की रहेगी. प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं की परीक्षा सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जो 10 बजे तक चलेगी. जबकि, दूसरी पाली 11 बजे से 1 बजे तक चलेगी.
पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
जिसमें पीजी सेकेंड ईयर के सभी सैमस्टर के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे. तीसरी पाली 2 बजे से 4 बजे तक संचालित होगी. जिसमें फाइनल ईयर के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों को बैठने के लिए सिर्फ एक रूम पर 20 टेबल लगाई गई हैं. कल से शुरू होने वाली परीक्षा में रुद्रपुर डिग्री कॉलेज में चार हजार छात्र -छात्राएं प्रतिभाग करेंगे.
बागेश्वर में परीक्षा की तैयारी
बागेश्वर महाविद्यालय में कल से शुरू होने वाली परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सम्पूर्ण परिसर को सैनिटाइज किया गया. छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिसर को सैनिटाइज किया है. परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए लगातार कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटाइजेशन किा जा रहा है.