हल्द्वानी: नैनीताल जनपद में कुमाऊं का दूसरा बाल मित्र पुलिस थाना हल्द्वानी में खुल गया है. कुमाऊं रेंज के डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने इस बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारंभ किया. इस मौके पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी सहित पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. इस बालमित्र थाना में पारिवारिक विवाद के मामले के दौरान थाने में परिजनों के साथ आने वाले छोटे बच्चों को खेलने और पढ़ने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
डीआईजी नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि पारिवारिक मामलों में परिजनों के साथ आने वाले बच्चों की मानसिक स्थिति पर दुष्प्रभाव ना पड़े, इसलिए उनके लिए बालमित्र थाने की स्थापना की गई है. यहां छोटे बच्चों के लिए खाना और दूध की व्यवस्था भी की गई है. साथ ही पारिवारिक विवाद को निपटारे के लिए महिला हेल्पलाइन सहित अन्य समस्याओं के निपटारे के दौरान बच्चों को इस बालमित्र थाने खेलने और पढ़ने के साथ-साथ आराम करने व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- टनकपुर में खुला पहला बाल मित्र पुलिस थाना, बच्चों की होगी बेहतरीन काउंसलिंग
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि हल्द्वानी में बाल मित्र थाना खुलने से यहां आने वाले फरियादियों के बच्चों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. बच्चों के लिए खेलने और खाने के लिए यहां सभी चीजें उपलब्ध कराई गई हैं. उन्होंने कहा कि बाल आयोग के निर्देश के बाद ही इस बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिन जनपदों में जरूरत महसूस की जाएगी, वहां भी बालमित्र थाने की शुरुआत की जाएगी.
बता दें, कुमाऊं का पहला बाल मित्र पुलिस थाना चंपावत जिले के टनकपुर में खुला है, इस थाना का उद्घाटन एसपी देवेंद्र पिंचा ने किया था. यहां भी बच्चों की काउंसलिंग कर उन्हें अपराधों से दूर रखने की कोशिश करेंगे. साथ ही थानें में आने वाले बच्चाें को काफी सौहार्द और परिवार जैसा माहौल दिया जाएगा.