ETV Bharat / state

कुमाऊं कमिश्नर ने सूखाताल क्षेत्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - kumaon commissioner arvind hayanki

कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने आज नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही सूखाताल झील को पुनर्जीवित करने के आदेश दिए.

nainital news
कुमाऊं कमिश्नर का निरीक्षण.
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Jul 29, 2020, 3:17 PM IST

नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही सूखाताल झील को पुनर्जीवित करने के आदेश दिए हैं. कमिश्नर ने झील में बरसात के दौरान पानी जमा करने वाले छोटे बड़े नालों की सफाई करने और नालों को जल्द ठीक करने के भी आदेश दिए.

कुमाऊं कमिश्नर ने सूखाताल क्षेत्र का किया निरीक्षण.

इन दिनों बरसात के सीजन में कहीं तबाही हो रही है, तो कहीं गंदगी का अंबार लग रहा है. ऐसी तमाम समस्याओं का जायजा लेने के लिए आज नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने सूखाताल क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त के साथ तमाम विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. अरविंद ह्यांकी ने विभागीय अधिकारियों को सूखाताल झील के अस्तित्व को बचाए रखने और उसे पुनर्जीवित करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें: आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

बता दें कि नैनीताल की सूखाताल झील ऐतिहासिक है और इस झील का अस्तित्व बचाया जाना बेहद आवश्यक है. इस झील में जमा पानी साल भर नैनी झील को रिचार्ज करता है. जिससे साल भर नैनी झील में पानी लबालब भरा रहता है. पर्यटन की दृष्टि से भी सूखाताल झील बेहद अहम है. उन्होंने पर्यटन सीजन से पहले इस झील का सौंदर्यीकरण करने के आदेश दिए है. जिससे पर्यटक इस झील का लुत्फ लेने यहां आ सकें. वहीं आयुक्त ने क्षेत्र में जल्द से जल्द पार्किंग निर्माण के लिए भी विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए. साथ ही पार्किंग की जगह का भी निरीक्षण किया.

नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र का निरीक्षण किया. साथ ही सूखाताल झील को पुनर्जीवित करने के आदेश दिए हैं. कमिश्नर ने झील में बरसात के दौरान पानी जमा करने वाले छोटे बड़े नालों की सफाई करने और नालों को जल्द ठीक करने के भी आदेश दिए.

कुमाऊं कमिश्नर ने सूखाताल क्षेत्र का किया निरीक्षण.

इन दिनों बरसात के सीजन में कहीं तबाही हो रही है, तो कहीं गंदगी का अंबार लग रहा है. ऐसी तमाम समस्याओं का जायजा लेने के लिए आज नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर अरविंद ह्यांकी ने सूखाताल क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त के साथ तमाम विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे. अरविंद ह्यांकी ने विभागीय अधिकारियों को सूखाताल झील के अस्तित्व को बचाए रखने और उसे पुनर्जीवित करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें: आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, सीएम ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

बता दें कि नैनीताल की सूखाताल झील ऐतिहासिक है और इस झील का अस्तित्व बचाया जाना बेहद आवश्यक है. इस झील में जमा पानी साल भर नैनी झील को रिचार्ज करता है. जिससे साल भर नैनी झील में पानी लबालब भरा रहता है. पर्यटन की दृष्टि से भी सूखाताल झील बेहद अहम है. उन्होंने पर्यटन सीजन से पहले इस झील का सौंदर्यीकरण करने के आदेश दिए है. जिससे पर्यटक इस झील का लुत्फ लेने यहां आ सकें. वहीं आयुक्त ने क्षेत्र में जल्द से जल्द पार्किंग निर्माण के लिए भी विभागीय अधिकारियों को आदेश दिए. साथ ही पार्किंग की जगह का भी निरीक्षण किया.

Last Updated : Jul 29, 2020, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.